जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। बताया गया हैं कि इनमें से 19 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसी के मद्देनज़र, आईएमडी ने इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों से अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की है। इसके अलावा बाकी के 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
यहां जारी हुआ रेड अलर्ट
पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में अधिकांश स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
इन जिलों में के तापमान की बात करें तो इन जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रहेंगे।
इनलो जिलों में हल्की बारिश
बेगूसराय, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, खगड़िया, मुंगेर, सहरसा में अलगे दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के आसार जताए हैं।
बता दें कि आईएमडी ने लोगों से यह अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे।
आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1