Home Entertainment News Bollywood News Hema Malini: हेमा मालिनी ने लोकसभा में उठाया डीपफेक का मुद्दा, बोलीं...

Hema Malini: हेमा मालिनी ने लोकसभा में उठाया डीपफेक का मुद्दा, बोलीं इंडस्ट्री के लोग बने सबसे ज्यादा शिकार

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने डीपफेक तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। उनका कहना था कि इस तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है और यह मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

इंडस्ट्री के लोग बने सबसे ज्यादा शिकार

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस खतरे का सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं। हेमा मालिनी ने कहा, “इन सेलिब्रिटीज ने वर्षों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है, लेकिन डीपफेक के जरिए फर्जी वीडियो बनाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते हैं और पीड़ितों के मन पर गहरा असर डालते हैं।”

सोशल मीडिया गलत इस्तेमाल को लेकर जताई चिंता

सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर भी उन्होंने चिंता जताई। उनके मुताबिक सेलिब्रिटीज को अपनी निजी जिंदगी को लेकर तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। कई बार सच को तोड़-मरोड़कर गलत कहानियां पेश की जाती हैं जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं। हेमा मालिनी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की मांग की ताकि लोगों को इस परेशानी से बचाया जा सके।

हेमा मालिनी का फिल्मी सफर शानदार रहा

हेमा मालिनी का फिल्मी सफर भी शानदार रहा है। उन्होंने साल 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु सथियम’ से अभिनय की शुरुआत की थी। साल 1968 में आई हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। राजनीति में आने से पहले वह फिल्मों में बड़ा नाम कमा चुकी थीं। 1999 से बीजेपी का समर्थन करने वाली हेमा मालिनी 2004 में पार्टी की सदस्य बनी थीं। मौजूदा समय में वह मथुरा से लोकसभा की सांसद हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version