Home Entertainment News Bollywood News Eid ul Fitr: प्रियंका चोपड़ा से सोनाक्षी तक इन सितारो ने दी...

Eid ul Fitr: प्रियंका चोपड़ा से सोनाक्षी तक इन सितारो ने दी फैंस को मुबारकबाद, भेजा प्यार का पैगाम

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को बॉलीवुड में त्योहारों के मौके पर हमेशा एक खास रौनक देखने को मिलती है। ईद का त्योहार तो खासतौर पर प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आता है और बॉलीवुड सितारे इस मौके पर अपनी खुशी और मुबारकबाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाते हैं। इस बार भी ईद के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को मुबारकबाद दी हैं और एक-दूसरे को प्यार और एकता का संदेश दिया है। कई कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ईद की मुबारकबाद पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के लिए दुआएं और खुशियों की कामना की।

प्रियंका चोपड़ा ने भेजा प्यार का पैगाम

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ईद की बधाई दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जो लोग ईद मना रहे हैं, उन सभी को खूब बधाई। आप सभी के लिए मोहब्बत भेज रही हूं। आपका जीवन रौशन रहे’।

सुष्मिता सेन ने लिखा

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘चांद मुबारक’। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘प्यार और दुआएं’।

दीपिका ने भी दी बधाई

टेलिविजन अदाकारा दीपिका कक्कड़ ने भी ईद पर फैंस को बधाई दी हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मेहंदी रचाती नजर आ रही हैं। इसके साथ लिखा है, ‘सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक’।

शूरा और सोनाक्षी ने दी फैंस को बधाई

खान परिवार की बहूरानी शूरा ने भी ईद पर फैंस को बधाई दी हैं। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने भी फैंस को ईद पर बधाई दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version