Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

होली और शब-ए-बरआत को लेकर हाई अलर्ट

  • पुलिस के आलाधिकारियों ने शहरभर में निकाला रूट मार्च

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: होली और शब-ए-बरआत एक दिन पड़ने के कारण पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसको देखते हुए पूरे शहर की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रूट मार्च निकाला गया। वहीं पूरे शहर में बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

शाम चार बजे से शहर के तीन हिस्सों में रूट मार्च निकाला गया। हापुड़ अड्डे से लेकर कोतवाली के अंदरुनी इलाकों में एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया ने हापुड़ अड्डा, कोतवाली, खंदक बाजार, सुभाष बाजार, लिसाड़ीगेट चौराहा, भूमिया का पुल आदि पर रूट मार्च निकाला गया। इसमें रिक्रूट सिपाही और क्यूआरटी को भी लगाया गया था।

इसके अलावा जाकिर कालोनी से एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने संबंधित थानेदारों को लेकर रूट मार्च निकाला। तीसरा रूट मार्च बेगमपुल पर एएसपी सूरज राय और इंस्पेक्टर सदर और इंस्पेक्टर लालकुर्ती ने निकाला। रूट मार्च से पहले शहर में बैरियर की व्यवस्था की गई थी। रूट मार्च के बाद बैरियर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। मिश्रित इलाकों में चूंकि रंग खेला जाएगा और उसी वक्त जुमे की नमाज का वक्त होगा। इसको लेकर खासा अलर्ट किया गया है।

हालांकि प्रशासन ने शहर काजी से इस संबंध में बातचीत की गई कि जुमे की नमाज का वक्त थोड़ा आगे कर दिया जाए। पूरे शहर में बेरिकेडिंग लगाने के निर्देश, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। कश्मीर फाइल, होली और शब-ए-बरआत को लेकर निकला गया रूट मार्च। संवंधित थाना प्रभारी फोर्स के साथ जब निकले तब लोगों को एकबारगी लगा कि आखिर शहर में क्या हो गया है, जो फोर्स निकल रही है।

रूट मार्च के बाद मोहल्लों में होलिका दहन की तैयारियां शुरू हो गई थी। डीजे पर नाच गानों के अलावा लोगों के हुड़दंग पर नजर रखने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के लिये सबसे बड़ी चुनौती शब-ए-बरआत को लेकर है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img