Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

रियल फाइटर हैं हिना खान

CINEWANI 1ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज-3 से जूझ़्न रही एक्ट्रेस हिना खान ने अपना एक्टिंग करियर साल 2009 में स्टार प्लस के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू किया था। शो में उन्होंने जो अक्षरा सिंघानिया का जो किरदार निभाया, वह इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी फैंस उन्हैं उसी नाम से बुलाते हैं। हिना खान ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे रिएलिटी शो में भी काम कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस 11’ में उनके कॉन्फिडेंस, बेबाक अंदाज और गेम प्लान ने फैंस का दिल जीता था। वह इस शो की फसर््ट रनर-अप भी रहीं। जब हिना खान इस शो में शामिल हुर्इं, उसके बाद ही लोगों को पता चला कि असल जिंदगी में वह अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार अक्षरा सिंघानिया से कितनी अलग हैं।

हिना और सलमान खान के बीच गहरा दोस्ताना रिश्ता रहा है। ‘बिग बॉस 11’ के दौरान सलमान ने उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी की कई बार तारीफ की थी। वह ‘बिग बॉस सीजन 14’ में दूसरी बार सीनियर के तौर पर नजर आर्इं थीं। ‘बिग बॉस 18’ में भी वह खास मेहमान के तौर पर शामिल होने जा रही हैं। सलमान और हिना को एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के मंच पर साथ देखना आॅडियंस के लिए खास पल होगा। बीमारी के बाद यह उनकी आॅन-स्क्रीन वापसी होगी। हिना खान ने अपनी असाध्य बीमारी के इस दौर में जतला दिया है कि वह असल जिंदगी की एक रियल फाइटर हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बिग बॉस 18’ में उनकी मौजूदगी न केवल शो को खास बनाएगी बल्कि उनके फैंस के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी। हाल ही में हिना एक फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आई थीं और उनकी हिम्मत को खूब सराहा गया। हिना खान गंभीर बीमारी के बावजूद अपने काम को लगातार जारी रखे हुए हैं।

हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू कश्मीर के धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले श्रीनगर में हुआ था। हिना ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के सीएमएस मोंटेसरी स्कूल से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए हिना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एडमिशन लिया। वहां से उन्होंने कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली। पढ़ाई के दौरान दिल्ली में रहते हुए ही हिना खान ने कुछ समय तक एक कॉल सेंटर में काम भी किया। 2008 में उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के लिए आॅडिशन दिया और टॉप 30 तक पहुंचने में सफल रहीं। इसके बाद हिना खान ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए आॅडिशन दिया जिसमें उन्हें कामयाबी मिली और उनका सिलेक्शन हो गया। इस तरह वह दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गर्इं।

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा सिंघानिया’ के किरदार में लोगों का ऐसा दिल जीता कि आज भी लोग उन्हें और उनके उस किरदार को पसंद करते हैं। इस शो की बदौलत हिना खान को खूब शोहरत हासिल हुई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा हिना खान ‘नागिन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आर्इं। इन शोज में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। इस तरह हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आ गया।

टीवी शोज के अलावा हिना खान अपनी एक्टिंग का जलवा वेब सीरीज और फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं। हिना खान के कई म्यूजिक वीडियो भी काफी हिट हुए जिनमें ‘रांझणा’, ‘हमको तुम मिल गए’, ‘बारिश बन जाना’ और ‘बरसात आ गई’ शामिल हैं। हिना खान ने अपनी एक्टिंग से साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के जरिए भी लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। 2013 में ‘ईस्टर्न आई’ व्दारा हिना खान को ऐशिया की सबसे ज्यादा 50 सैक्सी महिलाओं की सूची में शामिल किया । 2018 में उन्होंने मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनेलिटी अवार्ड जीता।

हिना खान एक लंबे अरसे तब असाध्य बीमारी से जुझने के बाद नए थ्रिलर शो ‘गृह लक्ष्मी’ से पर्दे पर वापसी की है । उनका यह शो 16 जनवरी को इपिक आॅन पर स्ट्रीम हुआ है। इस शो में वह चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स के साथ लक्ष्मी के किरदार में नजर आ रही हैं।

janwani address 211

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img