Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Hanuman Ji Mantras: आज सांयकाल में करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे सभी संकट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान का अर्पित है। वहीं आज मंगलवार है यानि श्रीराम भक्त हनुमान का दिवस है। इस दिन हनुमान जी की पूजा अराधना की जाती है। माना जाता है कि इस हनुमान चालिसा का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे हनुमान जी आपको हर संकट से बचाते हैं। चालिसा के साथ आपको हनुमान जी के मंत्रों का भी जाप करना चाहिए। इससे भगवान हनुमान आपकी हर मनोकामनां पूर्ण करेंगे। साथ ही सभी संकट से आपका बचाव करेंगे। तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से जानते है। उन मंत्रों के बारें में….

58 3

  • भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र
    हं हनुमंते नम:।
  • स्वास्थ्य के लिए
    नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
  • संकट दूर करने का मंत्र
    ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
  • कर्ज मुक्ति के मंत्र
    ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • मनोकामना के लिए मंत्र
    ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • प्रेत भुत बाधा के लिए मंत्र
    हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जूनियर और सीनियर वर्ग में मेरठ के वुशू खिलाड़ियों ने कब्जाई चैंपियनशिप

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: गॉडविन पब्लिक स्कूल (Godwin Public school) ...
spot_imgspot_img