- स्कूलों में सुनियोजित तरीके से किया जा रहा लव जिहाद
- दोषी स्पोर्ट्स टीचर पर मुकदमा दर्ज की मांग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोफिया स्कूल में छात्रा को गैर संप्रदाय के स्पोटर््स टीचर द्वारा वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने दोषी टीचरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मेनगेट पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में लव जिहाद का आरोप लगाया। गत दिनों सोफिया स्कूल प्रबंधन ने स्पोर्ट्स टीचर द्वारा सातवीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पिता पुत्र स्पोटर््स टीचर को निष्काषित कर दिया था।
स्कूल में गैसंप्रदाय स्पोर्ट्स टीचरों द्वारा छात्रा को वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने पर हिन्दू जागरण मंच ने शनिवार सुबह सोफिया स्कू ल मेनगेट पर जमकर प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे लव जिहाद की घटना बताया और दोषी टीचर पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। स्कूल के मेनगेट पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर सदर पुलिस और एसीएम सदर संजय कुमार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर धरना समाप्त कर उन्हें ज्ञापन देने का अनुरोध किया। हिन्दू जागरण मंच के संयोजक ललित गुप्ता अमूल ने कहा कि जिस तरह से शहर के एक नामचीन स्कूल में स्पोर्टस टीचर ने छात्रा के साथ हरकत की है। उस दशा में यही लगता है कि स्कूलों मेें लव जिहाद की प्लानिंग चल रही है। स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को दबाने और छिपाने का प्रयास किया था।
स्कूल में फीमेल कोच होना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्कू ल प्रिंसिपल से वार्ता करने का प्रयास किया। लेकिन स्कूूल का गेट नहीं खोला गया। इस पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई घंटे धरना प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाये। संयोजक ललित गुप्ता ने कहा कि बास्केट बॉल के एसोसिएशन सचिव शहबाज बेग व बेटा अदनान बेग स्पोटर्स टीचर पर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।
लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मात्र निष्कासन की कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी की है। मेनगेट के बाहर धरना प्रदर्शन क रने पर स्कूल छुट्टी के दौरान बच्चों को दूसरे गेट से निकलवाया। वहीं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अभिभावकों को भी लव जिहाद के बारे में समझाया। धरना प्रदर्शन करने वालों में भारतभूषण, गगन सोम, लवी, कुलदीप, वंदना, शिवम गुप्ता, मनोज गुप्ता, मन्नू, विशाल, सुंधांशु महाराज, अनिता त्यागी, राधा, मुकेश, राजीव गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार में लिप्त इंस्पेक्टर की फिर ज्वाइनिंग सुर्खियों में
नगर निगम में भ्रष्टाचार में लिप्त गृहकर विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर जितेंद्र अग्रवाल को खूब संरक्षण दिया जा रहा हैं। गिरफ्तारी तो इंस्पेक्टर की हुई नहीं, लेकिन उसकी निगम में ज्वाइनिंग हो गई। ऐसी चर्चाएं हैं। हालांकि इसकी पुष्टि निगम अफसरों ने नहीं की हैं, लेकिन चर्चा हैं। निगम कर्मी मुन्नवर के खिलाफ थाना देहली गेट में करीब एक माह पूर्व भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत एंटी करप्शन ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें मुन्नवर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया था, जबकि जितेंद्र अग्रवाल मौके से भागने में सफल रहा।
इस मामले में नगर निगम क्षेत्र निवासी जफर ने मुकदमा दर्ज कराया था। मौके से हत्थे नहीं चढ़ने के बाद जितेंद्र अग्रवाल ने निगम में सीएल की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र भेज दिया। खुद भूमिगत हो गया। एंटी करप्शन विभाग की टीम ने उसकी तलाश में छापेमारी भी की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं चर्चा है कि उसने 19 सितंबर से निगम में फिर से ड्यूटी ज्वांइन कर ली है। निगम कर्मचारी भी उसको निगम में दो तीन दिनों से देखे जाने की बात कर रहे हैं। हालांकि वह शनिवार को अपनी सीट पर दिखाई नहीं दिया।
इस संबंध में गृहकर विभाग के कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होेंने बताया कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है, जिसमें बताया कि जितेंद्र अग्रवाल के द्वारा डयूटी ज्वाइन कर ली गई है। उसका 18 सितंबर को सीएल अवकाश खत्म हो गया है, जिसके चलते उसने 19 से ड्यूटी ज्वाइन की। उसका नाम जांच में निकाला या फिर अदालत से स्टे मिला, इसकी कोई जानकारी निगम अफसरों ने नहीं दी। आखिर उसको किस आधार पर ज्वांइनिंग दी गई? ये बड़ा सवाल है।
इस मामले की पूरी जानकारी नगरायुक्त डा. अमित पाल शर्मा या फिर अपर नगरायुक्त ममता मालवीय ने भी इसमें कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उधर, इंस्पेक्टर एंटी करप्शन अशोक कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। वह फिलहाल अवकाश पर है। जो संबंधित मामले की विवेचना विवेचक द्वारा की जा रही है। उससे जानकारी कर ही कुछ बताया जा सकता है।