Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

मेरठ में वक्फ संपत्तियों का होगा विकास: एमडी

  • उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक मेरठ पहुंचे, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में वक्फ की संपत्तियों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही कवायद शुरू होगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन का। वो शनिवार को सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ वक्फ संपत्तियों की स्थिति पर मंथन कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से वक्फ संपत्तियों की जानकारी लेने के साथ अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए एमडी ने कहा कि मेरठ में वक्फ की लगभग 70 प्रतिशत जमीनों पर अवैध कब्जा है। उन्होंने अधिकारियों से अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए कि जमीनों पर अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा वक्फ की जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर उनकी सूची उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम को उपलब्ध कराये।

12 24

उन्होंने बताया कि इसके बाद वक्फ विकास निगम कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों को विकसित कर उनका व्यावसायिक इस्तेमाल करेगा तथा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वक्फ बोर्ड की आमदनी को बढ़ाना है। सर्किट हाउस पहुंचने पर बैठक से पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी, मुख्तियार अली हाशमी और दिलदार सैफी मौजूद रहे।

‘मदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों की हिफाजत करेगी सरकार’

मदरसों के बाद सरकार अब वक्फ संपत्तियों का संरक्षण करेगी। यदि वक्फ संपत्तियों पर किसी ने कोई भी नाजायज कब्जा कर रखा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफात हुसैन का। फाजलपुर स्थित वक्फ संख्या 2920 का निरीक्षण करने के बाद जनवाणी से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों में जिन जिम्मेदारो ने वक्फ का निजाम संभाला वही जिम्मेदार वक्फ संपत्तियों के भक्षक बन बैठे।

एमडी के अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर वक्फ संपत्तियों को हड़पने का आरोप है तो संबंधित व्यक्ति से उक्त वक्फ के पूरे कागज मांगे जाएंगे और फिर उसका मिलान खतौनी से किया जाएगा। इसके बाद एमडी ने फाजलपुर स्थित वक्फ संख्या 2920 का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें कई कमियां मिलीं। निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचे एमडी शफात हुसैन ने फाजलपुर वक्फ के मुतवल्ली मुश्ताक सैफी को सर्किट हाउस में ही तलब कर लिया

और एक घंटे तक मुतवल्ली से लंबी पूछताछ की। मुतवल्ली ने एमडी से कहा कि वो सिर्फ फाजलपुर स्थित वक्फ प्रॉपर्टी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उसकी बाउंड्री वॉल करवा रहे है। एमडी ने मुतवल्ली से पूरी रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि वो यहां खाली पड़ी जमीन पर दुकानों का निर्माण कराएं ताकि वक्फ की आमदनी में इजाफा हो। सूत्रों के अनुसार एमडी ने मुतवल्ली को सोमवार को फिर लखनऊ तलब किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img