Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार, अंतरिम सरकार की सख्त कार्रवाई

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

मुहम्मद यूनुस ने बताया कि इस मामले में रैपिड एक्शन बटालियन ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा। सभी गिरफ्तारियां विभिन्न इलाकों में चलाए गए विशेष अभियानों के दौरान की गईं।

पूरे देश में गहरा आक्रोश

जानकारी के अनुसार, दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला किया था। बताया जा रहा है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग के हवाले कर दिया गया। इस अमानवीय घटना ने पूरे देश में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब सामने आ गए हैं। RAB द्वारा गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद मानिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन (46) शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने मोहम्मद अजमोल हसन सगीर (26), मोहम्मद शाहिन मिया (19) और मोहम्मद नजमुल को हिरासत में लिया है।

अंतरिम सरकार ने दिलाया भरोसा

अंतरिम सरकार ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात भी कही गई है।

अल्पसंख्यक संगठनों ने की कड़ी निंदा

इस घटना की बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद ने तीखी निंदा की है। संगठन ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

देश में पहले ही तनावपूर्ण माहौल

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब देश पहले ही छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद तनाव के दौर से गुजर रहा है। हादी की हालिया मृत्यु के बाद कई हिस्सों में असंतोष और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। हादी को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका विश्वविद्यालय परिसर में बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम के मकबरे के बगल में दफना दिया गया। दफनाने के लिए उसके को लाए जाते वक्त उपद्रवियों ने भारत विरोधी नारे लगाए। इससे पहले, संसद भवन परिसर के साउथ प्लाजा में इंकलाब मंच के हादी के जनाजे की नमाज अदा की गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img