- मेले की तैयारियां आधी अधूरी, डीएम, एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: मखदूमपुर घाट पर आयोजित पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन आज डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी संयुक्त रूप से फीता काटकर करेंगे, लेकिन अभी तक मेले की तमाम तैयारियों अधूरी है। जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी मेले को प्रतिवर्ष ऐतिहासिक बनाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन दावे हर साल धराशाई हो जाते हैं।
उद्घाटन को एक दिन बाकी होने के बाद भी अभी तक महिला स्नान घाट से लेकर तमाम अन्य व्यवस्थाएं धराशाई नजर हो आ रही है। ऐसे में उद्घाटन से पूर्व तमाम व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना विभाग के लिए चुनौती बना है। गंगा मेले की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने मेला स्थल पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सभी सेक्टरों तक सड़क, लाइट व प्रकाश की व्यवस्था का कार्य समय से पूरा करने, स्नान के लिए घाट, गहरे जल से पहले बैरिकेडिंग लगाई जाए। गोताखोर व नाव का समुचित प्रबंध किया जाए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि गत वर्ष सेक्टरों की संख्या बढ़ने पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ और न ही सेक्टर नौ से आगे प्रकाश की समुचित व्यवस्था थी। इस पर जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सेक्टरों में प्रकाश व रास्ते की समुचित व्यवस्था समय से की जाए। मेले में समय से पहले हैंडपंप लगाए जाएंगे।
हैंडपंपों की समय से पहले हो टेस्टिंग
डीएम दीपक मीणा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी हैंडपंपों के पानी की टेस्टिंग की जाए। श्रद्धालुओं को पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रत्येक घाट पर पांच-पांच नाव लगाई जाएं। वीआइपी घाट पर स्टीमर, सेफ्टी जैकेट आदि की समुचित व्यवस्था रहे। एसपी ने गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था को परखा।