Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

अवैध निर्माणों पर आवास विकास की नजर

  • जल्द होगी सीलिंग की कार्रवाई, एमडीए का मांगा साथ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आवास विकास परिषद जल्द ही क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इसके लिये आवास विकास अधिकारियों ने मेरठ विकास प्राधिकरण का साथ मांगा है। साथ ही एक पत्र कमिश्नर को भी लिखा है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आवास विकास परिषद की ओर से शहर में माधवपुरम, मंगलपांडे नगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार कई योजनाएं शुरू की गर्इं। इन योजनाओं में कई अवैध निर्माण किये गये हैं। समय-समय पर आवास विकास परिषद की ओर इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती रही है।

कुछ मामले तो ऐसे हैं जो आवास विकास परिषद के सामने ही हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती। अब आवास विकास ने क्षेत्र में स्थित कई अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करने की योजना बनाई है। इसके लिये विभाग की ओर से एमडीए अधिकारियों का भी साथ मांगा गया है।

आवास विकास परिषद की शास्त्रीनगर में एच 185, ए 126, एल 1003 सहित कई ऐसे निर्माण हैं जो अवैध हैं। अभी हाल ही में भी परिषद की ओर से अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी जिसमें जे-5 और आईएस 262 को सील किया गया था।

समय-समय पर विभाग की ओर से इनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है, लेकिन कुछ केसों में बिना एमडीए अधिकारियों के आवास विकास परिषद कार्रवाई नहीं कर पाता। एक्सीएन एमबी कौशिक ने बताया कि अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिये एमडीए अधिकारियों का साथ भी मांगा जा रहा है। साथ ही इस मामले को लेकर कमिश्नर को भी अवगत कराया गया।

कमर्शियल यूज की भी है शिकायत

अवैध निर्माणों के अलावा आवासीय के कमर्शियल यूज की भी शिकायतें हैं। इनमें कई मामले ऐसे हैं जिनमें विभाग के पास फाइलों का अंबार लगा है, लेकिन इनमें कार्रवाई नहीं हो पाती। इनमें एक मामला डीलिशियक बेकर्स का है। इसके खिलाफ आवासीय में कमर्शियल यूज की शिकायत है जिसे लेकर विभाग में भी कई बार शिकायत की गई। विभाग की ओर से दुकान में नोटिस भी चस्पा किया गया। इसके बावजूद कारोबार चल रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img