Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआॅनर किलिंग की आशंका

आॅनर किलिंग की आशंका

- Advertisement -
  • बेटी की हत्या, भावनपुर में शव लगाया ठिकाने
  • इज्जत की खातिर छात्रा को उतारा मौत के घाट
  • गंगानगर थाना क्षेत्र में हत्या कर भावनपुर क्षेत्र में शव लगाया ठिकाने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के एक संस्थान की छात्रा की उसके परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव में चिता के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आॅनर किलिंग की आशंका जताई है। वहीं, गंगानगर पुलिस ने मामले से खुद को अंजान बताया है, जबकि किसी ने एसएसपी को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी है।

20 7

गंगानगर के एम ब्लॉक में रहने वाले परिवार की युवती एक संस्थान में डाइटिशियन का कोर्स कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को छात्रा के परिजनों ने बेरहमी से पीट कर छात्रा की हत्या कर दी और शव को भावनपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव के श्मशान में चिता के हवाले कर दिया।

परिजनों ने किस वजह से छात्रा की हत्या की इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी, लेकिन ज्ञानपुर गांव में रहने वाले लोगों ने यह जरूर बताया कि मामला आॅनर किलिंग का है। पूरे गांव में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि इतनी होनहार छात्रा को इस तरह से दर्दनाक मौत क्यों दी गई। वहीं, इस संबंध में गंगानगर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर राजपाल सिंह का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, न ही कोई शिकायत आई है। मामला गंभीर है इसलिए वह इसकी जानकारी करेंगे।

पिता की पहली पत्नी की थी बेटी

जानकारी मिल रही है कि जिस छात्रा की हत्या की गई है। वह पिता की पहली पत्नी की संतान थी। पहली पत्नी की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है, जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन परिवार में किसी बात को लेकर विवाद रहता था, जिस कारण हत्या करने की बात सामने आ रही है।

मृतक छात्रा के दादा-दादी रहते हैं गांव में

भावनपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव के श्मशान घाट में छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। उसी गांव में छात्रा के दादा-दादी रहते हैं। जबकि छात्रा के पिता व चाचा गंगानगर के एम ब्लॉक में रहते हैं। गंगानगर में हत्या के बाद किसी को पता न चल सके, इसलिए ज्ञानपुर गांव में छात्रा का चुपचाप दाह संस्कार कर दिया गया।

पड़ोसी ने सुनी थी छात्रा की चीख

शनिवार को जिस समय छात्रा को घर मेंं बंद करके बेरहमी से पीटा जा रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने चीखों की आवाज सुनी थी, जो करीब आधा घंटे बाद ही खामोेश हो गई। इसके बाद परिजन मृतक छात्रा को गाड़ी में डालकर ज्ञानपुर ले गए और दोपहर करीब दो बजे छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। पड़ोस द्वारा जानकारी करने पर छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गई, लेकिन परिवार के इतने लोगों की मौजूदगी में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करनें की बात पर पड़ोसी को शक हो गया, इसी पड़ोसी ने एसएसपी को पत्र लिखकर पूरी घटना से अवगत कराया है।

पूर्व विधायक का करीबी है आरोेपी परिवार

बताया जा रहा है कि घटना को दबाने के लिए एक पूर्व विधायक का भी हस्तक्षेप रहा है, जिस परिवार ने इस घटना को अंजाम दिया है। वह एक पूर्व विधायक का भी करीबी बताया जा रहा है। इस पूर्व विधायक के प्रभाव की वजह से ही कोेई व्यक्ति खुलकर शिकायत करने के लिए सामने नहीं आ रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments