- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में हुए सम्मान समारोह और वार्षिक सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के चार संरक्षक सदस्यों को शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि सम्मान के बाद समाज के प्रति उनके दायित्व और बढ़ गए हैं।
समिति के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सदस्य हरिराम कौशिक, डॉ हरीश चंद गुप्ता एवं मंगू सिंह को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वार्षिक सम्मेलन में महामंत्री जितेंद्र कक्कड़ ने समिति के कार्यकाल की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। जिसमें अपने कार्यकाल की जो उपलब्धियां है उनकों विस्तार से समिति के सदस्यों के सामने रखा एवं कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा रखा।
मुख्य अतिथि पूर्व डीजीसी हरपाल सिंह एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश मित्तल ने समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह त्यागी और जितेंद्र सिंह कककड़ ने सरकारी हॉस्पिटल जाकर कोविड-19 के टीके के विषय पर जानकारी प्राप्त की और सदस्यों को उसके विषय में बताया गया।
श्रीमती निशा अग्रवाल,अशोक सविता , विकास विदाम द्विवेदी ,ओम प्रकाश गोयल, कृष्णकांत गोयल, पुष्प लता इंदु,के पी सिंह, भागीरथ सिंह, आमोद अरोड़ा, जयप्रकाश जौली, केसी पांडे , मनमोहन लाल गुप्ता मदन गोपाल टाक, कुंदन सिंह, इकबाल अख्तर, कृष्ण मोहन मारवाह, दर्शन कुमार, ओम प्रकाश गोयल, जयपाल सिंह,राजेश गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, मोहम्मद इब्राहिम, कुलदीप कुमार कर्णवाल, अशोक कुमार वर्मा, माया , केसी पांडे वीरेश कुमार शर्मा, उर्मिला आदि मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संचालन जितेन्द्र कक्कड़ ने किया।