जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को पाकिस्तान से एक बड़ी खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में स्थित एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्जिद में हुए धमाके में प्रारंभिक तौर पर 2 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिसमें दर्जनों की हालत गंभीर है। धमाका पुलिस लाइन मस्जिद के अंदर हुआ और उस वक्त भारी जमात खड़ी थी। बताया गया कि पुलिस लाइन मस्जिद में हमलावर ने शक्तिशाली आत्मघाती विस्फोट में खुद को उड़ा लिया।
पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई है। पेशावर में हुए हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक पुलिस लाइन मस्जिद के पास हुए धमाके में प्रारंभिक तौर पर कई लोगों के हताहत होने की जानकारी आई है।
घटना आज यानी सोमवार को एक मस्जिद के भीतर हुई। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में था। इसी दौरान उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे नमाज अदा करने वाले दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 90 घायलों को अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि 10 से अधिक घायलों की हालत गंभीर है। अस्पताल ने नागरिकों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की है। विस्फोट के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है। एंबुलेंस से घायलों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।