Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

पूजा के दिए से जलकर खाक हो गया घर

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: थाना रायवाला के गोल कोठी के पास एक दुकान के ऊपर प्रथम तल के मकान में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जांच करने पर पता चला कि घर का मालिक फेरी लगाता है। सुबह पूजा के बाद वह दिया जलाकर चला गया था, जिससे घर में आग लग गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर
नहीं थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की गोल कोठी के पास एक भवन के प्रथम तल में स्थित मकान में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस तथा फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर दमकल के वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त मकान में प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय रामाशीष निवासी गैस गोदाम के पास वाली गली, गोल कोठी के पास हरिपुर कला, थाना रायवाला अपने परिवार के साथ निवास करते है। प्रेमचंद की पत्नी अपने बच्चे के साथ गांव गई थी, प्रेमचंद कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है जो सुबह घर में पूजा कर दिया जलाकर निकला था। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया पूजा के दिए से घर पर लगाना प्रतीत हो रहा है, आग से घर मे रखा घरेलू सामान जल गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img