नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिना खान टीवी का मशहूर अभिनेत्री है। इन दिनों वह कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही है। उनका काफी समय से इलाज चल रहा है। इलाज कराते हुए भी वह एक्टिंग की फील्ड में एक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें डांस रियालिटी टीवी शो चैंपियंस का टशन में देखा गया। इस शो के जज कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा हैं। इसी शो में हिना भी बतौर गेस्ट पहुंची हैं। इसी मंच पर उन्होंने अपनी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का जिक्र किया, इससे जुड़ी बातें साझा कीं।
क्या था बीमारी की खबर पर रिएक्शन
डांस शो में गीता कपूर ने हिना खान से पूछा कि आपकी कैंसर की जर्नी के बारे में हम जानते हैं, यह बहुत ही इंस्पिरेशनल है। आपने खुद को कैसे पॉजिटिव रखा? इस पर हिना खान ने बताया- ‘जब कैंसर होने का पता चला तो मैं घर में ही थी, मुझे याद आया कि मेरा भाई आज कुछ मीठा घर में लेकर आया था। मैंने सोचा कि घर मीठा आया तो कुछ अच्छा ही होगा, इसलिए मैंने अपनी बीमारी को पॉजिटिव तरीके से लिया।’ यह सुनकर गीता कपूर, मलाइका और रेमो डिसूजा ने हिना खान की तारीफ की, शो के डांसर्स ने भी खूब तालियां बजाई।
इंस्टाग्राम पर मलाइका ने लगाई स्टोरी
हिना खान की इस पॉजिटिव एटीट्यूट, इंस्पिरेशनल स्टोरी को मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाया। शो में भी वह हिना की स्टोरी सुनकर काफी इमोशनल हुईं। हिना के वीडियो के साथ मलाइका ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘यू गो गर्ल-शेरनी।’ इस तरह से मलाइका ने हिना खान की फाइटर स्पिरिट को सलाम किया।
इस वेब सीरीज में नजर आएंगी हिना
जल्द ही हिना खान की नई वेब सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ का प्रीमियर एपिक ऑन पर होगा। इसमें वह एक्शन अंदाज में नजर आ रही हैं। सीरीज के हालिया रिलीज प्रोमो में उनका किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। इस सीरीज में चंकी पांडे भी नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं
अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान हिना खान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहीं और कैंसर को लेकर लोगों को अवेयर करती रहीं। कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान वह हमेशा पॉजिटिव दिखीं। वह अपनी लाइफ से जुड़ा अपडेट अपने फैंस को लगातार देती रहीं। इस दौरान हिना वैकेशन पर भी गईं, जिसकी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं।