Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों में कितनी सच्चाई ?

CINEWANI


एक लंबे वक्त के बाद मलाइका अरोड़ा, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में एक आइटम सांग ‘आप जैसा कोई….’ में आयुष्मान के साथ जबर्दस्त डांस करती नजर आईं। इसमें मलाइका ने जबर्दस्त धमाल मचाया। यह आइटम नंबर बॉलीवुड की अपने वक्त की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म ‘कुर्बानी’ में उन पर फिल्माये गए आइकॉनिक गाने का रीमेक है।

इसमें अपने लटकों झाटकों से मलाइका हमेशा की तरह फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा के आइटम नंबर्स की कमी काफी खली है। इसके पहले भी मलाइका अरोड़ा ‘मुन्नी बदनाम…‘, ‘होंठ रसीले..’ और अनारकली डिस्को चली…’ जैसे अनेक आइटम सांग्स में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं लेकिन बदकिस्मती से आयुष्मान की यह फिल्म फुल आन एक्शन पैकेज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ढेर हो गई।

मलाइका ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आ रही हैं। 5 दिसंबर से शुरू हुए इस शो ने इन दिनों धूम मचा रखी है। इस शो के जरिये मलाइका दर्शकों का मनोरंजन करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती। पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खबर फैली कि अपनी फिटनेस हुस्न और जबर्दस्त डांस के लिए मशहूर मलाइका प्रेग्नेंट हैं लेकिन मलाइका और अर्जुन दोनों ने ही इस तरह की खबरों को बकवास बतलाया मलाइका अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

2017 में अरबाज से तलाक होने के बाद मलाइका ने 2019 में पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में होने की बात को आफिशियल किया था जबकि हकीकत यह है कि उसके काफी पहले से मलाइका अर्जुन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। कुछ लोग तो मलाइका और अरबाज के अलगाव की वजह अर्जुन कपूर को ही मानते हैं। खैर जो भी हो लेकिन मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर समय समय पर खबरें सामने आती रही हैं। उनकी शादी तो नहीं हुई लेकिन मलाइका के प्रेग्नेंट होने की खबर अवश्य आ गई। पता नहीं इस खबर में कितनी सच्चाई है?

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 220

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img