Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतेल डिपो के पास भयंकर आग

तेल डिपो के पास भयंकर आग

- Advertisement -
  • हो सकता था बड़ा हादसा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर थाने के पूठा स्थित इंडियन आॅयल के पेट्रोलियम डिपो से महज 300 मीटर की दूरी पर एक मकान में भयंकर आग लग गयी। पेट्रोलियम डिपो के समीप आग की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकल के पांच वाहनों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि आग हाइटेंशन से निकली चिंगारी के गिरने से लगी। टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव निवासी अनिल चौधरी का घेर है। देर शाम उनके घेर के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है।

जिसमें से अचानक से चिंगारी उठी और घेर में जा गिरी। घेर में रखी थिनर की बोतलों पर चिंगारी गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान पूठा गांव में भगदड़ मच गई। अनिल चौधरी का कहना था कि परिवार में शादी की तैयारियों के चलते रंगाई-पुताई के लिए यह सामान जमा किया गया था। वहीं, दूसरी ओर सूचना पर आग पर काबू करने को पहुचे दमकल कर्मियों ने भी माना कि यदि आग फैल जाती और डिपो तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पूरा इलाका आग की चपेट में आ जाता। जिससे कितनी बड़ी जन धन की हानि होती इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

वहीं, दूसरी ओर जानकारी मिली है कि जिस मकान में आग लगी उस मकान में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल जमा किया गया था। यह डीजल-पेट्रोल चोरी का था या फिर किस उद्देश्य से जमा किया गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसकी जांच करायी जाएगी। उधर, आसपास के लोगों की माने यहां अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। यह टीपीनगर थाना क्षेत्र का यह इलाका पहले भी डीजल-पेट्रोल चोरी के लिए बदनाम रहा है। पूर्व में इस इलाके में बड़ी कार्रवाई भी पुलिस प्रशासन के स्तर से की गयी हैं।

एसटीएफ ने भी डीजल-पेट्रोल के अवैध धंधे को बंद कराया था। वहां कार्रवाई की थी। माना जा रहा है कि एक बार फिर से डीजल-पेट्रोल के अवैध रूप से धंधा करने वाले सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने ही इस मकान में डीजल-पेट्रोल जमा किया था, जिसमें आग लग गयी है। दमकल के एफएसओ ब्रिजेश कुमार का कहना है की मामले की जांच कर रहे है। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी जुटायी जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments