जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर/नूरपुर: थाना नूरपुर क्षेत्र के सचिन पुत्र स्व. पप्पु निवासी ग्राम गोपालपुर जनपद बिजनौर की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व लक्ष्मी उम्र करीब 25 वर्ष पुत्री बाबूराम निवासी मौहल्ला सिंघाडिया कस्बा व थाना रेहड जनपद बिजनौर के साथ हुई थी।
इनके तीन बच्चे हर्षित उम्र छह वर्ष, शुभम उम्र चार वर्ष, वंश उम्र दो वर्ष है। गुरुवार की रात को सचिन ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी लक्ष्मी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने शुक्रवार की तड़के पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने हत्यारोपी सचिन को मय तमन्चे के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552