Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीअभी मैं बड़ा एक्टर नहीं हूं- शरद केलकर

अभी मैं बड़ा एक्टर नहीं हूं- शरद केलकर

- Advertisement -

CineVadi


साउथ स्टार प्रभास की फिल्म, ‘आदिपुरुष’ रामायण के किरदारों का इस्लामीकरण किए जाने और अपने खराब वीएफएक्स के कारण काफी चर्चाओं में रही है। 500 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अगले साल 16 जून को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। प्रभास इस फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे। ‘बाहुबली’ की तरह, इस बार भी प्रभास के डॉयलोग्स शरद केलकर की आवाज में डब किए जा रहे हैं। शरद केलकर ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग टेलेंट के जरिये हर किसी को प्रभावित किया है।

फिल्मों में आने से पहले शरद केलकर ने छोटे पर्दे पर ‘सात फेरे’, ‘आक्रोश’ ‘सीआईडी’ और ‘स्पेशल ब्यूरो’ जैसे टीवी शोज के जरिये खूब लोकप्रियता हासिल की थी। शरद केलकर ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत प्रियदर्शन निर्देशित ‘हलचल’ (2004) से की थी। उसके बाद ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ (2013) में पहली बार शरद केलकर के काम को नोटिस किया गया।

सलमान खान द्वारा निर्मित ‘हीरो’ (2015) में शरद केलकर विलेन बने थे। ‘लक्ष्मी’ (2020) ‘भुज: द प्राइड आॅफ इंडिया’ (2021), ‘कोड नेम तिरंगा’ (2022) और ‘हर हर महादेव’ (2022) जैसी न जाने कितनी ही फिल्मों में शरद अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके हैं।

‘हर हर महादेव’ (2022) में शरद केलकर ने बाजी प्रभु देशपांडे का बेहद शानदार किरदार निभाया था जबकि अमृता खानविलकर उनकी पत्नी सोनाबाई के किरदार में थीं। फिल्म के लिए शरद केलकर को जबर्दस्त प्रशंसा मिली। निश्चित ही इस वक्त शरद केलकर, कैरियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। 2023 में उनकी लगभग 10 फिल्में आएंगी।

प्रस्तुत है उनके साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

  • ‘बाहुबली’ के बाद एक बार फिर आप ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास को अपनी आवाज दे रहे हैं। कैसा लग रहा है?

मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने भगवान श्रीराम के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत पहले दिन से ही क्लीयर थे कि इस किरदार के लिए आवाज मेरी होगी।

  • लेकिन ‘आदिपुरुष’ को रिलीज के पहले कुछ बातों को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है?

मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता हूं और दूसरी तमाम बातों से हमेशा दूर रहने की कोशिश करता हूं। इस फिल्म के जिन नकारात्मक मुद्दों को उठाया जा रहा है, उस बारे में मैं बिलकुल भी नहीं सोचता। अभी मैं इतना बड़ा एक्टर नहीं हूं कि हर बात पर अपनी राय रख सकूं।

  • ‘हर हर महादेव’ जैसी पौराणिक फिल्म में बाजीप्रभु देशपांडे का किरदार निभाना कितना मुश्किल था?

फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत देशपांडे को मैं 7-8 साल से जानता था। जब वो मेरे पास इस प्रपोजल को लेकर आये, मुझे किरदार थोड़ा मुश्किल जरूर लगा लेकिन मैं ‘तान्हाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल कर चुका था जिसकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढा हुआ था। मुझे लगा कि थोड़ा ज्यादा परिश्रम करके मैं बाजी प्रभु के रोल के साथ न्याय कर सकता हूं और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।

  • बाजीप्रभु के उस किरदार में आपको अपनी उम्र से कहीं बहुत ज्यादा उम्र का दिखना था। वह तैयारी आपने किस तरह की?

मुझे सिर्फ अपना वजन बढ़ाना था। इसके लिए मैं पूरे दिन खाता रहता था, इस तरह मैंने एक महीने में 8 किलो और दूसरे महीने मैने 10 किलो वजन बढ़ाया और उसके बाद का बाकी सब कमाल मेकअप आर्टिस्ट का रहा। यहां एक बात अवश्य कहना चाहूंगा कि वजन बढ़ाने में मुझे इतनी परेशानी नहीं हुई जितनी कम करने में हुई। अभी भी 5-6 किलो वजन कम करना है।

  • अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताएं?

‘हर हर महादेव’ के बाद मेरी चार पांच फिल्में रिलीज होंगी जिनमें ‘चोर निकल कर भागा’, ‘देजा वु’, ओ माय गॉड’ और ‘छत्रपति’ हैं। एक तमिल, दो मराठी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सिरीज की शूटिग कर रहा हूं।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments