सुभाष शिरढोनकर
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा का म्यूजिक वीडिया ‘ड्रंक एन हाई’ हाल ही में रिलीज हुआ है। मधुर डी और आस्था गिल द्वारा गाया गया यह गीत एक पार्टी सांग है जो बहुत ही आकर्षक बन पड़ा है। अदा शर्मा ने ‘चूहा बिल्ली’ में एक बाईपोलर डिप्रेशन की शिकार लड़की का किरदार निभाया है।
प्रस्तुत हैं अदा शर्मा के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:-
आपके किरदारों में अक्सर एक्टिंग के बजाए आपकी बोल्डनेस ज्यादा हावी रहती है?
मैं एक बहुत लालची एक्ट्रेस हूं। मुझे अपने कैरियर में हर किस्म के रोल करने हैं। इनके जरिए मैं अपनी बोल्डनेस फिल्म के कॉंसेप्ट के जरिए लोगों को दिखाना चाहती हूं। मैं अपनी एक्टिंग स्किल्स को एक्सप्लोर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। चूंकि मैं एक बोल्ड एक्ट्रेस हूं इसलिए मेरे किरदारों में बोल्डनेस नजर आना स्वाभाविक है।
लेकिन किसी एक्ट्रेस की बोल्ड इमेज के कारण उनके पास हर तरह के रोल निभाने के बहुत कम अवसर बचते हैं?
हो सकता है कि आपकी बात किसी हद तक सच हो लेकिन मैंने एक क्यूट लड़की से लेकर फाइटर कमांडो तक, हर किस्म के रोल निभाए हैं हालांकि अब भी ऐसे कई दिलचस्प किरदार हैं जिनमें मैं अपने आपको देखना चाहती हूं।
इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी बोल्डनेस देखने को मिल रही है। ऐसे में आप अपनी बोल्ड इमेज का भरपूर फायदा उठा सकती हैं?
डिजिटल प्लेटफार्म पर जिस तरह की बोल्डनेस नजर आ रही है, मैं इसमें बिलकुल कंफटेंबल नहीं हूं। खासकर मैं न्यूडिटी में तो खुद को बिलकुल भी कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पाती। मेरा मानना है कि बोल्डनेस कंटेंट में होना चाहिए न कि पहनावे या दिखावे में।
लेकिन आपकी वेब सीरीज ‘पति पत्नी और पंगा’ में वही सब कुछ तो है। उसे आप दूसरी बोल्ड वेब सीरीज से किस तरह अलग कह सकती हैं?
‘पति पत्नी और पंगा’ निश्चित ही एक बोल्ड कंसेप्ट है और मैं यह बात दावे के साथ कह सकती हूं कि ऐसा अब तक किसी ने नहीं किया। सच कहूं तो मैं वेब सीरीज के कंसेप्ट के जरिए लोगों को अपनी बोल्डनेस दिखाना चाहती हूं।
‘चूहा बिल्ली’ में आपने एक बाईपोलर डिप्रेशन ग्रस्त लडकी का किरदार निभाया है। यह किरदार आपकी इमेज के विपरीत है। इसे निभाते वक्त कुछ जोखिम महसूस नहीं हुआ?
जोखिम है, इसीलिए मैं इसके प्रति आकर्षित हुई। मुझे पता है कि मैं अपनी जाति जिंदगी में इस कैरेक्टर से एकदम अलग हूं। मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, निश्चित ही यह उन सबसे अलग है।
अपने इस किरदार के बारे में जरा कुछ विस्तार से बताइए ?
एक बाईपोलर डिप्रेशन की शिकार लड़की जो परिस्थितियों का ठीक से सामना नहीं कर पा रही है। केरेक्टर ऐसा है जिसमें एक पल के लिए मैं बहुत अधिक उत्साहित रहती हूं तो अगले ही पल बहुत दुखी हो जाती हूं। फिल्म के निर्देशक प्रसाद कदम चाहते हैं कि यह जो बदलाव है, कुछ ही सैकंड में नजर आना चाहिए। इसके लिए मैंने अब तक काफी वर्कशॉप भी किए हैं। मेरी कोशिश यही रही कि बदलाव बहुत माइनर हों और सब कुछ सिर्फ आंखों से ही नजर आ जाए। काम कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसे अच्छे से हैंडल किया है।
फिल्मों के मुकाबले सोशल मीडिया पर आपके चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है?
सोशल मीडिया पर मैं अपनी लोकप्रियता देखकर बेहद हैरान हूं। यह एक ऐसा माध्यम है जिस पर आप खुद को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके प्रति लोगों के दिलो दिमाग में कुछ भ्रांतियां हैं, उन्हें भी आप इस माध्यम से दूर कर अपने चाहने वालों को हकीकत से रू ब रू करा सकते हैं। मुझे खुशी है कि लाखों की संख्या में मुझे लोग फोलो करते हैं।