Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

मैं से ग्रस्त

अमृतवाणी


बहुत पुराने समय की बात है, तब कबूतर झाड़ियों में अंडा देते थे और लोमड़ी आकर खा जाती थी। कोई रखवाली की व्यवस्था न होने पर कबूतर ने चिड़ियों से पूछा कि क्या किया जाए? तब चिड़ियों के सरदार ने कहा, ‘पेड़ पर ही घोंसला बनाना होगा।’ कबूतर ने घोंसला बनाया, परंतु ठीक से नहीं बन पाया। उसने चिड़ियों को मदद के लिए बुलाया। सभी मिलकर उसे व्यवस्थित घोंसला बनाना सिखा ही रही थीं, तभी कबूतर ने कहा, ‘ऐसा बनाना तो हमें भी आता है, हम बना लेंगे।’ चिड़ियाएं यह सुनकर चली गई।

कबूतर ने फिर कोशिश की, किंतु नहीं बना। कबूतर चिड़ियों के पास गया और उनसे अनुनय-विनय किया तो फिर चिड़ियाएं आई और तिनका लगाना बता ही रही थी और आधा काम पूरा हुआ भी नहीं था कि कबूतर फिर उछल कर बोला, ‘ऐसा तो हम भी जानते हैं।’ यह सुनकर चिड़ियाएं फिर चली गई। फिर कबूतरों ने बनाना शुरू किया, किंतु फिर घोंसला नहीं बना।

तब वह फिर चिड़ियों के पास गए, तो उन्होंने कहा, ‘कबूतर जी आप जानते हो कि जो कुछ नहीं जानता, वह यह मानता है कि मैं सब जानता हूं, ऐसे मूर्खों को कुछ सिखाया नहीं जा सकता’, ऐसा कहकर चिड़ियों ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। जब से आज तक कबूतर ऐसे ही अव्यवस्थित घोंसले बनाते हैं। यही कबूतरों वाली कुछ पद्धति इंसानों में भी है, जो कुछ सीखने के बजाय आपनी बुद्धिमानी दिखाने मे ज्यादा भरोसा करते हैं। ऐसे लोग ‘मैं’ से ग्रस्त रहते हैं और कभी व्यवस्थित जीवन नहीं जी पाते हैं।


SAMVAD 2

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img