Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

निरीक्षण में मिले गैर हाजिर तो खैर नहीं

  • बगैर किसी हिला हवाली के कट जाएगी सैलरी
  • गैर हाजिर मिलने पर काटी गयी सैलरी के लिए बेलने पडेÞगे पापड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निरीक्षण के दौरान खासतौर से जब खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे और मास्टर जी स्कूल से गायब मिले तो फिर उनकी खैर नहीं। सबसे पहला काम उन्हें आन लाइन गैर हाजिर कर दिया जाएगा। गायब मास्टर जी की सैलरी काटने का आदेश किया जाएगा और उसके बाद विभाग की बाकी की लिखा पढ़ी।

जो सैलरी काट दी जाएगी हासिल करने के लिए मास्टर जी को जमकर पापड़ बेलने होंगे। उसके बाद भी गारंटी नहीं कि काटी गया एक दिन का वेतन सैलरी में जुड़कर मिलेगा या नहीं। इसकी वजह ये बतायी जा रही है कि निरीक्षण के दौरान गायब होने के बाद उसके डेमेज कंट्रोल के लिए बनाए गए सख्त कायदे कानून।

ये करना होगा अवकाश स्वीकृत कराने को

आॅन लाइन गैर हाजिर कर दिए जाने के बाद उस दिन का अवकाश स्वीकृत कराने के लिए मेडिकल अवकाश स्वीकृत कराने की अर्जी देनी होगी। डॉक्टर की पर्ची दोनों का पीडीएफ बनाकर अपने मानव संपदा से लीव में जाएंगे और मेडिकल लीव सिलेक्ट करेंगे वहां पर इसको अपलोड करेंगे और फिर अपने हेड मास्टर से फॉरवर्ड कराना होगा।

बीएसए की भी करनी होंगी मिन्नतें

केवल इतने भर से काम नहीं चलेगा। मेडिकल अवकाश स्वीकृत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से 1 या एक से अधिक दिन का वेतन बहाली आदेश कैसे जारी कराएगे उसके बारे में जाने एक प्रार्थना पत्र जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम से रहेगा उस प्रार्थना पत्र में लिखेंगे कि मेरा तबीयत खराब था विद्यालय का निरीक्षण में मुझे खंड शिक्षा अधिकारी या जो भी अधिकारी हो

द्वारा अनुपस्थित कर दिया गया प्रार्थी उस दिन का अवकाश को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडिकल अवकाश में स्वीकृत कर दिया गया है साथ ही वेतन बहाली आदेश का आग्रह भी करना होगा। उसके बाद पूरी डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी। तब कहीं जाकर मुसीबत खत्म होगी।

सरकारी डाक्टर से कम पर नहीं बनेगी बात

ऐसी स्थिति में अपनी उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए केवल एक ही विकल्प दिया गया है मेडिकल अवकाश अर्थात आप उस दिन का किसी भी रजिस्टर्ड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से डॉक्टर की पर्ची बनवाएंगे, फिर एक प्रार्थना पत्र लिखेंगे खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर। जो भी वजह होगी, उसमें उल्लेख किया जाएगा। उस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी या जो भी अधिकारी निरीक्षण किया इसका उल्लेख करेंगे द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें मुझे आॅनलाइन पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शा दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...
spot_imgspot_img