Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

शराब पीने से मना किया तो दारोगा को बोतल मारी

  • युवक ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थानांतर्गत वेदव्यासपुरी में बीयर और शराब पी रहे एक युवक को पुलिस ने मना किया तो आरोपी ने दारोगा के ऊपर बोतल फोड़ दी। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए दारोगा और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। नशे में आरोपी ने वर्दी तक उतरवारने की धमकी दे दी। पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। वेदव्यासपुरी में फोर्स पहुंचा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

थाने में भी आरोपी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए प्यारे लाल जिला अस्पताल में भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मलियाना का रहने वाला एक युवक वेदव्यासपुरी में अपने दोस्तों के साथ शराब और बीयर की पार्टी कर रहा था। पुलिस गश्त करते हुए पहुंची तो इस दौरान युवक के दोस्त भाग गए।

युवक को पुलिस ने शराब पीने के लिए मना किया। जिसके बाद शराबी युवक ने बीयर की बोतल दारोगा पर फोड़ दी और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं वर्दी तक फाड़ दी। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पहले तो आरोपी युवक ने पुलिस को दौड़ा लिया हालांकि बाद में आसपास के लोगों की मदद से शराबी युवक को दबोच लिया। पहले तो युवक की पिटाई कर दी।इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। टीपी नगर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ससुराल वालों को पीटा, पत्नी और खुद पर पेट्रोल डाला

टीपी नगर थानांतर्गत शिवपुरम में युवक ने ससुराल वालों के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पेट्रोल पत्नी और अपने ऊपर छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि थाने में सिपाही ने जब युवक से मामला पूछा तो युवक ने सिपाही से मारपीट कर दी। आरोपी नशे में बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खतौली निवासी अनूप की शादी कुछ साल पहले शिवपुरम में रहने वाली मोनिका के साथ हुई थी। मोनिका कुछ समय से बीमार चल रही है। अपने पति की पिटाई से तंग आकर अपने मायके में आकर रहने लगी। रविवार को अनूप अपनी पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए आया था। आरोप है कि यहां पर पत्नी ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद पति ने गाली गलौज और मारपीट ससुरालियों से कर दी। पेट्रोल खुद और पत्नी पर डालकर आदत्माह की कोशिश की।

मोनिका ने 112 को कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके से अनूप को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। आरोप है कि यहां पर भी अनूप ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि थाने में तैनात एक सिपाही के साथ अनूप ने मारपीट कर दी। जिसके बाद हवालात में बंद कर दिया गया। इसके बाद भी हवालात में भी पुलिस के साथ गाली-गलौज और धमकी देने लगा। टीपी नगर थाने के एसएसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img