जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: नगर निगम के ग्रीन कोष में सहयोग के लिए पर्यावरण पे्रमी और सामाजिक संस्थाएं लगातार आगे आ रही है। बुधवार को आईटीसी ने करीब सवा चार लाख रुपये मूल्य के डेढ़ हजार ट्री गार्ड निगम के ग्रीन कोष में दान दिए। एनजीओ लव फॉर लाईफ ने बीस हजार पौधे ग्रीन कोष को देने की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब क्लासिक तथा अन्य लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन कोष में पौधे दान देने की घोषणा की है। जबकि लायंस क्लब मयूर ने दीवानी कचहरी के तिराहे का क्लब की ओर से सौंदर्यकरण कराने की घोषणा की।