नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जल्द ही यह साल खत्म होने वाला है और साथ ही क्रिसमस का त्योहार भी आने वाला है। इस दिन बच्चे हो या बड़े सभी में कॉफी उत्साह देखने को मिलता है। क्रिसमस पार्टी का आयोजन घरों से लेकर दफ्तरों सभी में किया जाता है। इस दौरान सभी लाल या सफेद कपड़ों का चयन करते है। यदि आपके दफ्तर में भी क्रिसमस पार्टी है तो अपने आउटफिट का खास ध्यान रखें। यहां हम आपको कुछ आउटफिट आइडिया देनें जा रहे हैें, जो आपके लुक को और भी शानदार बना देंगे।
लाल या सफेद ड्रेस पहनें
बता दें कि, क्रिसमस के दिन लाल और सफेद रंग पहनने का रिवाज है। लड़कियों के पास इस तरह की लाल और सफेद ड्रेस रहती भी हैं। ऐसे में आप अपने दफ्तर इन्हीं में से किसी रंग का चयन कर सकती हैं। यदि आपको सिंपल ड्रेस पहननी है तो सफेद रंग की जींस के साथ लाल रंग का स्वेटर कैरी करें। ये लुक आरामदायक भी रहेगा
ब्लेजर और जैकेट पहनें
यदि आप ऐसी जगह काम करती हैं, जहां सर्दी पड़ती है तो अपनी ड्रेस के साथ ब्लेजर और जैकेट पहनें। नी लेंथ जैकेट और ब्लेजर आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। इसके साथ आप सिर पर कैप भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपकी सर्दी भी बची रहेगी और आपका लुक भी अच्छा दिखेगा।
मेकअप का ध्यान रखें
अपने क्रिसमस लुक को बेस्ट बनाने के लिए मेकअप का ध्यान रखें। इसके लिए यदि आप सफेद आउटफिट कैरी कर रही हैं तो मेकअप डार्क रखें, अन्यथा अपने मेकअप को लाइट रख सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा दिखेगा।