नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। महिलाएं आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोजाना काजल का इस्तेमाल करती है। इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत लगती है। अब बाजारों में हर रंग का काजल उपलब्ध हो जाता है। पर, क्या आप जानते हैं कि काजल के नियमित इस्तेमाल से आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंचता है।
यदि काजल का इस्तेमाल रेाजाना किया जा रहा है तब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना इसकी वजह से आंखों से संबंधित परेशानियां आपको घेर सकती हैं। तो चलिए जानते है आपको काजल से होने वाले नुकसानों के बारे में
इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है रोजाना इस्तेमाल से काजल में मौजूद केमिकल्स आंखों में जलन, खुजली और लालिमा पैदा कर सकते हैं। अगर आप गंदे या एक्सपायर्ड काजल का इस्तेमाल कर रही हैं तब तो बैक्टीरियल इंफेक्शन तक हो सकता है।
जलन हो सकती है
कुछ काजल में मौजूद केमिकल्स आंखों में जलन और चुभन पैदा कर सकते हैं। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले कई काजल में लेड (सीसा), कार्बन ब्लैक और पैराफिन जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आंखों की नमी कम हो सकती है
रोजाना काजल लगाने से टीयर ग्लैंड्स प्रभावित हो सकते हैं, जिससे आंखें ड्राई हो सकती हैं। इससे आंखों में लुब्रिकेशन कम हो सकता है और जलन बढ़ सकती है। इसलिए यदि आपको काजल के इस्तेमाल से थोड़ी भी दिक्कत हो रही है तो इसका इस्तेमाल रोक दें।
डार्क सर्कल बढ़ सकते हैं
लंबे समय तक काजल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर असर पड़ता है और डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं। काजल को सही तरीके से न हटाने पर आई बैग्स बनने लगते हैं। इसलिए यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो काजल हटाने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए।
कॉर्निया को नुकसान पहुंच सकता है
अगर काजल आंखों के अंदर चला जाए, तो यह कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है और धुंधलापन पैदा कर सकता है। बार-बार आंखें मलने से काजल फैल सकता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए यदि काजल लगाया है तो इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें।
ऐसे करें बचाव
हमेशा हर्बल या ऑर्गेनिक काजल का इस्तेमाल करें। सोने से पहले काजल को अच्छी तरह साफ करें। रोजाना काजल लगाने से बचें, खासकर अगर आंखों में पहले से कोई समस्या हो। अगर आपको काजल लगाने के बाद बार-बार आंखों में जलन, खुजली या इंफेक्शन हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।