Home Entertainment News IFFA 2025: जल्द ही शुरू होने जा रहा है आईफा! फिल्म ‘शोले’...

IFFA 2025: जल्द ही शुरू होने जा रहा है आईफा! फिल्म ‘शोले’ की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग,पुरानी यादें होंगी ताजा

0

नमस्कार! दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जल्द ही आईफा यानि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी शुरू होने वाला है। आईफा के 25वें एडिशन में रमेश सिप्पी की मश्हूर फिल्म ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। जिससे सिनेमा प्रमियों की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। बताया जा रहा है आईफा अवार्ड के आयोजकों ने फिल्म के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के मश्हूर राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का फैसला किया है।

क्या बोले आईफा के सह संस्थापक आंद्रे टिमिन्स?

आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने इस अवसर पर उत्साह जताते हुए कहा, “आईफा 2025 सिर्फ एक उत्सव नहीं है। यह समय के साथ एक सफर है, जयपुर के मशहूर राज मंदिर में ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने का सम्मान कर रहे हैं। हम आईफा की सिल्वर जुबली भी मना रहे हैं। इसने यादों और सिनेमा के जादू का जश्न मनाते हुए पीढ़ियों से दिलों को छुआ है।”

आगे उन्होंने कहा कि,शोले एक फिल्म से कहीं ज्यादा है। यह एक भावना है और राज मंदिर से बेहतर इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए और कोई जगह हो सकती है क्या? एक थिएटर जो पांच दशकों से फिल्म प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक जगह रही है।”

जानें कब से शुरू होगा आईफा?

आईफा 2025 का आयोजन जयपुर में 8 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा। ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने कभी ना भूलने वाला अभिनय किया है।

फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को गिराने की साजिश रचते हैं और दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version