नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा मंगलवार रात अपनी फ्लाइट से अपने भाई पवन कल्याण के साथ सिंगापुर पहुंचे। पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में स्कूल में आग लगने से हुए हादसे में घायल हो गए हैं। तीनों सिंगापुर में मार्क शंकर से मिलने के लिए पहुंचे हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में पवन कल्याण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे मार्क शंकर को स्कूल में आग लगने के कारण धुंए का प्रभाव हुआ है। इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें ब्रोंकोस्कोपी से गुजरने की सलाह दी है।
पवन कल्याण हुए देर रात रवाना
पवन कल्याण, चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा को देर रात हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया, जब वे सिंगापुर के लिए रवाना हो रहे थे। पवन कल्याण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी इस हादसे से काफी घबराई हुई हैं।
मार्क शंकर के हाथ-पैर हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हुए हैं। इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और पैर घायल हुए हैं। फिलहाल उनका इलाज अभी सिंगापुर में चल रहा है, जहां वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में अपने राजनीतिक दौरों पर थे।
पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं मार्क शंकर की मां
मार्क शंकर पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा के बेटे हैं। अन्ना लेजनेवा एक रूसी महिला हैं। अन्ना से पवन कल्याण के दो बच्चे हैं पोलेना अंजना पवनोवा और मार्क शंकर। वहीं पूर्व पत्नी और अभिनेत्री रेणु देसाई से भी पवन कल्याण के दो बच्चे हैं। जिनके नाम अकीरा नंदन और आध्या हैं।