Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोलीबारी में घायल आइआइएमटी के छात्र की मौत

गोलीबारी में घायल आइआइएमटी के छात्र की मौत

- Advertisement -
  • सात आरोपी जा चुके जेल, 30 छात्र संदेह के दायरे में
  • पुलिस लगाने जा रही गैंगस्टर, हत्या की धारा तरमीम हुई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर थानांतर्गत अब्दुल्लापुर मोड़ के पास आईआईएमटी के जिस छात्र सचिन यादव को सिर पर गोली मारी गई थी उसकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में जेल गए सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं करीब तीस छात्रों की सीसीटीवी कैमरे में फोटो आने के कारण जांच के दायरे में आ गए हैं। वहीं पुलिस सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने जा रही है।

टीपीनगर के वेदव्यासपुरी निवासी जयभगवान का बेटा सचिन आइआइएमटी कालेज से एलएलबी कर रहा था। गुरुवार को उसको गोली मार दी गई थी। सचिन के पिता जयभगवान की तरफ से हापुड़ निवासी जतिन त्यागी, कुलदीप त्यागी, शास्त्रीनगर निवासी शिवांग त्यागी और किठौर के कादिर बढ़डा को नामजद किया है। पुलिस ने जतिन त्यागी, कासिम, कसब, ईशान, सत्यम, जुगल, माधव को जेल भेज दिया है।

03 18

कादिर बड्ढा, कुलदीप और शिवांग की गिरफ्तारी को दबिश डाली जा रही है। उसको लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार की सुबह मौत हो गई। इस मामले में भाजपा नेता के रिश्तेदार कादिर और अन्य कई आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। सात आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। कादिर समेत फरार सभी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। सोमवार को भी पुलिस की कई टीमों ने उनके घर, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एलएलबी कर रहे सचिन यादव पर हमले में हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस मान रही है कि भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष के करीबी कादिर को अमित मरिंडा ने ही सचिन पर हमले के लिए हथियार मुहैया कराए थे। पुलिस के धरपकड़ शुरू होने पर अमित मरिंडा ने कोर्ट में सरेंडर दिया। छह साह पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में अमित मरिंडा का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका था। पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई को नोटिस भी चस्पा कर रखा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments