Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

शेरकोट में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

  • पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद किए 16 बने व अधबने अवैध शस्त्र
  • मदरसे में शस्त्र मिलने पर गया था जेल, वापस आने पर चला रहा था फैक्ट्री

जनवाणी ब्यूरो।

बिजनौर: शेरकोट में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 16 बने व अधबने अवैध शस्त्र बरामद किए है। अभियुक्त मदसरे में शस्त्र पकड़े जाने पर भी जेल में रह चुका है, वापस आने के बाद आर्थिक मुनाफे के लिए फैक्ट्री चला रहा था और पांच हजार रुपए प्रति तमंचा बेचता था।

शेरकोट पुलिस ने 14 सितंबर को छापा मारकर मोहल्ला नौधना के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान मोहल्ला नौधना निवासी आरिफ पुत्र कय्यूम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 315 बोर के चार तमंचे, 12 तमंचे अधबने व छोटा गैस सिलेंडर, आरी, पेचकस, प्लास आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2019 में मदरसे में भारी मात्रा में शस्त्र मिलने पर जेल गया था।

वह करीब सात-आठ माह बाद जमानत पर रिहा हुआ। जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। अत्याधिक पैसे कमाने की लालसा में उसने अवैध शस्त्र बनाने शुरू कर दिए। वह पांच हजार रुपए प्रति तमंचा बनाकर बेचता था और अच्छा मुनाफा कमाकर परिवार का खर्च व शौक आसानी से पूरे करता था। अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसआई राजेश तोमर, ओमपाल सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार व अमित कुमार मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...
spot_imgspot_img