- लोगों से किया आचार संहिता व कोविड़ गाइड़ लाइन का पालन किये जाने का आह्वान
जनवाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत नगर में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लेग मार्च किया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने तथा कोविड गाइड लाइन का पालन किये जाने का आह्वान किया।
गुरूवार को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में पहुंचे अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस को साथ लेकर नगर क्षेत्र के मुख्य चैराहों, बाजारों, भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
फ्लैग मार्च के दौरान जनपदवासियों से शांतिपूर्ण चुनाव में प्रतिभाग करने, आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, मास्क व सोशन डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने की अपील की गयी साथ ही चुनाव में निडर होकर वोट डालने तथा चुनाव के दौरान माहौल बिगाडने वालोंध्वोट के लिए दबाव बनाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील भी जनपदवासियों से की गयी।