Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurअवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़ भारी मात्रा में हथियार...

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़ भारी मात्रा में हथियार बरामद

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

छुटमलपुर: फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक हथियार बनाने वाले युवक को भी धर दबोचा।

शनिवार के दिन मुखबिर की सूचना पर रेडी मुस्तकम में एक बाग में अवैध हथियार बनाने की खबर मिली, जिस पर एसओ सतेंद्र नागर ने टीम गठित कर ट्यूबबेल के कमरे को चारों तरफ से घेराबंदी कर एक युवक को धर दबोचा।

फैक्ट्री में तैयार हो रहे अवैध हथियारों का जखीरे को भी बरामद किया। एसओ सतेंद्र नागर ने बताया तस्लीम पुत्र हमीद निवासी गनदेवडा अवैध हथियार बनाने का काम करता आ रहा था जिसे मोके से धर दबोच लिया गया है। जबकि शाहरुख पुत्र फय्याज निवासी गनदेवडा मौका देख कर फरार हो गया।

तस्लीम के पास से 5 अवैध तमंचे, 4 अधबने तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 1 वेल्डिंग मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 3 रेती, 1 आरी 8 ब्लेड, 1 हतोड़ी, 1 शिकंजा, 1 संडासी,1 सिलेंडर, 53 बोल्ट, 22 पिन, 3 ड्रिल, 9 नाल, 5 अदद नाल, 20 तमंचे बट पट्टी, 1 ग्रेंडर मशीन, 19 पत्ती, 20 सरिए पीस, 20 स्प्रिंग, अन्य तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए।

एसओ ने बताया कि तस्लीम के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हुए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। टीम में सतेंद्र नागर, एसआई जितेंद्र शर्मा, अमित नागर, का० आदेश छोकर, अभिषेक खोकर, गौरव कुमार मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments