- मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, एक हुआ फरार
जनवाणी संवाददाता |
सरसावा: पुलिस ने ग्राम समसपुर के जंगल में अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से बने व अधबने अवैध हथियार सहित हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
मंगलवार को एसपी देहात अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता करते बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बिक्री रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम समसपुर कला के जंगल में लाल सिंह के खेतों के पास बने एक खंडहर में छापेमारी की तो पुलिस को मौके पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली।
पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री से एक पिस्टल देसी 32 बोर, एक रिवाल्वर देसी 32 बोर, दो मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर,8 तमंचे 315 बोर,4 तमंचे 12 बोर,01 अधबनी बंदूक 12 बोर, 01अधबनी राइफल 315 बोर, 10 अधबने तमंचे 315 बोर, 12 कारतूस जिंदा 315 बोर, 07 कारतूस जिंदाबाद 12 बोर, 01 कारतूस जिंदा 32 बोर, 27 छोटी बड़ी नाल 315 बोर व 12 बोर के साथ-साथ अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए।
पुलिस ने मौके से ग्राम समसपुर निवासी सद्दाम उर्फ गोन्नी पुत्र ताज अली को गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को अपनी ओर आता देख फरार हो गया।