- साउथ एंड रोड, भूसा मंडी तिवारी क्वार्टर में अवैध निर्माणों की रिपोर्टिंग नहीं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: छावनी क्षेत्र के साउथ एंड रोड और भूसा मंडी इलाके में अवैध निर्माणों की बाढ़ आयी हुई है। यहां स्थित बंगला संख्या 198, 199, 200, 201, 202 व 240 में कुल मिलाकर 150 से ज्यादा अवैध निर्माण ऐसे चिन्हित किए गए सुनने में आए हैं जिन पर कार्रवाई के बजाए संबंधित ने सेटिंग गेटिंग कर मामलों से मुंह फेर लिया। वेस्ट एंड रोड के तिवारी क्वार्टर का इलाका भी अवैध निर्माणों से सिसक रहा है।
लेकिन, उसकी सिसकियां कैंट प्रशासन को सुनाई नहीं दे रही हैं। अवैध निर्माणों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तिवारी र्क्वाटर इलाके का अब भूगोल ही पूरी तरह से बदला हुआ नजर आता है। अवैध निर्माण के चलते सैन्य क्षेत्र से सटा यह इलाका किसी पॉश कालोनी सरीखा नजर आता है।
अवैध निर्माण करने वाले खुद बताते हैं कि बोर्ड में सिर्फ सेटिंग होनी चाहिए उसके बाद कितना ही निर्माण कर लिया जाए नोटिस, सील या फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तो दूर की बात आकर कोई झांकता तक नहीं है। बस जरूरी है कि अवैध निर्माण करने वाले की सेटिंग कहां तक और कितनी ऊपर तक है।
इसी प्रकार के अवैध निर्माणों की वजह से ही पिछले साल भूसा मंडी और महताब इलाके में भयंकर अग्निकांड हुआ था। करोड़ों की संपत्ति खाक हो गयी। दर्जनों परिवार सड़कों पर आग गए। धमकों की आवाज से रक्षा मंत्रालय से लेकर प्रदेश सरकार तक हिल गयी थी। कैंट अफसरों की नींद के आज तक टूटने का इंतजार किया जा रहा है ताकि जो अवैध निर्माण हो रहे हैं उनको भी तोड़ा जा सके।
सीईओ से कार्रवाई की जगी उम्मीद
अवैध निर्माणों को लेकर सीईओ नवेन्द्र नाथ से अब कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। अवैध निर्माणों को लेकर जिस प्रकार से पूर्व में उनका रवैया रहा है, लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।