Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

अवैध ई-रिक्शा आज से नहीं दिखेंगी सड़कों पर

  • अवैध ई-रिक्शाओं पर लगी रोक, डीएम के एसपी टैÑफिक को रोक के आदेश पर सख्ती से अमल की हिदायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यातायात के लिए मुसीबत बन चुकीं अवैध ई-रिक्शाओं पर रोक लगाए जाने के आदेश डीएम ने जारी कर दिए हैं। सड़कों पर अब अवैध ई-रिक्शाएं नजर नहीं आएंगी। यदि कोई मिलेगी तो उसको जब्त कर नष्ट किया जाएगा। शुक्रवार को एनआईसी सभागार में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में ई-रिक्शा संचालन के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम ने शहर में संचालित अवैध ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा का संचालन पाये जाने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाये। साथ ही अवैध ई-रिक्शा निमार्ताओं पर भी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाये। चौराहों व चौराहों के आसपास अतिक्रमण हटाकर यातायात के सुगम संचालन के लिए स्थाई कार्रवाई की जाये। ई-रिक्शा चालकों के लिए आईकार्ड व क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अवैध ई-रिक्शा का संचालन बंद करा दिया जाये

तथा चेकिंग के दौरान अवैध ई-रिक्शा संचालित पाये जाने पर उन्हें सीज करते हुये डिस्मैन्टल की कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित को नया ई-रिक्शा दिलाये जाने के लिए बैंकों से ऋण दिलाये जाने में सहयोग किया जाये। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम का सराहनीय कार्य सभी ने किया स्वागत

अवैध ई-रिक्शाओं को लेकर डीएम दीपक मीणा के आदेश का सभी ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि शहर के अवैध ई रिक्शा किसी बीमारी से कम नहीं। कोरोना की बीमारी तो आकर चली गयी, लेकिन अवैध ई रिक्शा की बीमारी जाने का नाम नहीं ले रही है। डीएम मीणा ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है। यह स्वागत योग्य है।

ई-रिक्शा के लिए प्रदान की जाए स्टैंड की सुविधा

ई-रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस अधीक्षक यातायात से मुलाकात की। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी दिया। कहा कि ई-रिक्शा चालको पर पुलिस की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है। जिस कारण वह आर्थिक और मानसिर रूप से परेशान है। उन्होंने मांग की है कि ई-रिक्शा खड़ी करने के लिए कोई स्टैंड की सुविधा भी प्रदान की जाए।

ई-रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कौशिक ने बताया कि प्रशासन ने ई-रिक्शाओं के रूट काफी छोटे कर दिए है। जिससे उनकी आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उनकी आमदनी आधी से भी कम हो गई है। ऐसे में ई-रिक्शा चालकों को परिवार चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा ज्यादा सख्ती बरती जा रही है, उसमें थोड़ी नरमाई बरती जाए। जो अंपजीकृत ई-रिक्शाएं है, उन्हें पंजीकृत कराने की कोई सरल प्रक्रिया और थोड़ा समय प्रदान किया जाए।

विशाल कौशिक ने कहा कि पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश किया जाए, ताकि वह ई-रिक्शा चालकों के साथ सरल स्वभाव अपनाएं और अपनी आजीविका बिना किसी डर या बाधा के चला सकें। इस दौरान रफीक, आदित्य गौतम, रवि यादव, विश्वनाथ, जितेंद्र, लक्ष्मण शर्मा, विपुल, अभिषेक, भूरा, सचिन शर्मा, इरफान, नजीमुद्दीन मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CBSE Board Result 2025: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें कहां और कैसे चेक करें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP Weather Update: एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का हाल, इन राज्यों में होगी आंधी बारिश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img