Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurअवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

- Advertisement -
  • नानौता में अभियुक्तों द्वारा किया जा रहा था अवैध शराब का गोरख धंधा
  • होली पर बड़े पैमाने पर बाजार में उतारी जानी थी अवैध शराब की खेप

 

जनवाणी संवाददाता  |

नानौता:थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी की तरफ बढ़ते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। थाना पुलिस द्वारा इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, दो बाइक एवं शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। एसएसपी सहारनपुर द्वारा घटना के खुलासे से खुश होकर पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

मंगलवार की दोपहर थाना नानौता परिसर में पहुंचे एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर, एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह मोहम्मद रिजवान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया।

बताया गया है कि थानाध्यक्ष नानौता चंद्रसेन सैनी ने एसएसआई शीतल शर्मा, जंधेड़ी चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना एवं टीम को साथ लेकर शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 4 अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्त जनपद शामली के थाना थाना भवन के क्षेत्र मुंडेट खादर निवासी मनीष पुत्र संतु राम, शामली के जैन मोहल्ला लाल गली निवासी सचिन पुत्र नरेश, मुंडेट खादर निवासी हरीश पुत्र संतुराम, सहारनपुर के मल्हीपुर रोड प्रेम पुरम बैंक कलोनी निवासी प्रदीप पुत्र रमेश चंद उपाध्याय, शामली के जलालाबाद के मोहल्ला कटेडा निवासी गौरव उर्फ मोनू पुत्र ष्ण कुमार पंजाबी बताए गए हैं।

मामले में शामिल चार अभियुक्त अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पकडे गए तस्करों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, तीन नाजायज चाकू, 2600 ली0 प्योर अल्कोहल, 400 बोतल अप मिश्रित रसीला संतरा शराब, आठ फ्रूटी, शराब में मिलाने वाला कलर, एक मशीन ढक्कन सील करने वाली, एक पैकिंग मशीन (फ्रूटी शराब पाउच वाली), 200 लीटर का ड्रम, प्लास्टिक बाल्टी, अल्कोहल मीटर, 112 खाली बोतल, रयल स्टैग के 500 खाली हाफ, 1000 पव्वे खाली प्लास्टिक, 50395 होलोग्राम, 20078 रेपर, 3800 फ्रूटी पाउच, 186 खाली गत्ता पेटी, 10 किलो यूरिया एवं दो बाइक बरामद की हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा नानौता के देवबंद मार्ग स्थित राजीव गांधी कलोनी में अवैध शराब बनाने का यह गोरखधंधा किया जा रहा था। इसे पुलिस ने छापेमारी करते हुए सील कर दिया है। आगामी होली पर अवैध शराब की यह बड़ी खेप बाजार में उतारी जानी थी। पुलिस की सक्रियता के चलते तस्करों की यह कोशिश नाकाम रही। एसएसपी सहारनपुर द्वारा नानौता पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments