Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसुभाष बाल्मीकि के चौधरी बनने का विरोध किया

सुभाष बाल्मीकि के चौधरी बनने का विरोध किया

- Advertisement -

 

 

जनवाणी संवाददाता  |

बिनौली: बरनावा गांव में मंगलवार को बाल्मीकि समाज के लोगों एक बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने सुभाष बाल्मीकि कमाला को समाज का 96 का चौधरी बनाने का पुरजोर से विरोध किया।

WhatsApp Image 2022 03 08 at 5.30.56 PM 1

बैठक में सतीश बाल्मीकि बरनावा ने कहा कि सुभाष बाल्मीकि कमाला स्वयं को समाज का 96 का चौधरी बनने का दावा कर रहा है। समाज इसे स्वीकार नही करती और इसका विरोध करती है।

उन्होंने बताया कि वर्षो से समाज की 96 गांव की चौधराहट बरनावा में रही है। स्व.जनेश्वर बाल्मीकि बरनावा उनके समाज के चौधरी थे, उनके बाद सहेंद्र बाल्मीकि बरनावा को समाज ने कार्यवाहक चौधरी नियुक्त किया।

बाल्मीकि समाज के लोग जल्द ही बरनावा में सम्मेलन आयोजित कर सर्व सम्मति से अपने समाज के 96 के चौधरी का चुनाव करेंगे। बैठक की अध्यक्षता म्हंतिराम धिगान संचालन कृष्णपाल बाल्मीकि ने किया। बैठक में सोमपाल बाल्मिकी, राधेश्याम, भोपाल, धर्मपाल, रोशन, सत्ते, प्रेमपाल, चांदराम, मंगल, गौरव, बिजेंद्र, सतपाल आदि उपस्थित रहे।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments