- पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार अवैध शराब माफियांओं व अवैध शराब तस्करों के विरूध छेड़ी गयी मुहीम के अर्न्तगत भोपा थाना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जंगल में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टी का भंड़ाफोड़ करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
थाना भोपा पुलिस द्वारा इच्छावाल मोड़, जंगल गांव शुक्रताल खादर के पास अवैध शराब बनाते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस गिरफ्त में शातिर शराब मेकर की पहचान लख्मीचन्द ऊर्फ काला पुत्र पाल्ला निवासी मौहल्ला ड़ेयरी वाला गावं मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हो पायी हैं।
पुलिस टीम के द्वारा मौके से 50 लीटर शराब खाम, 250 लीटर लहन जो मौके पर ही नष्ट कर दी गयी। इसके अलावा अवैध शराब बनाने के उपकरणर एक ड्रम 50 लीटर वाला,एक ड़िब्बा 20 लीटर वाला,एक ड़िब्बा 10 लीटर वाला, एक तसला, एक स्टील की थाली,एक ढ़क्कन ड्रम, एक कीप, एक कनस्तर व एक प्लास्टिक पाइप आदि बरामद किया हैं।
थाना प्रभारी भोपा ने बताया कि पकड़े गये शातिर का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं। इसके अलावा बताया की कार्यवाही करते जेल भेजने की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गयी।