- पुलिस ने लाठियां फटकार कर हाइवे पर खड़ी गाड़ियां हटवाई गई
- कंकरखेड़ा से लेकर परतापुर बाईपास तक जबरदस्त जाम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएच-58 स्थित खड़ौली में मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों की सांठगांठ से बना अवैध मीट मार्केट तथा ग्रीन बेल्ट में द फेरर सरीखे होटलों की वजह से आए दिन लगाने वाला जाम केवल हाइवे से गुजरने वालों की ही नहीं, बल्कि पुलिस की भी मुसीबत बना हुआ है। रविवार को लोग वीक एंड मनाकर लौट रहे थे तो दोपहर करीब तीन बजे से जाम लगना शुरू हो गया और कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से लेकर परतापुर तक गाड़ियों के पहिए जहां के तहां जाम हो गए। गाड़ियों के हौरन की आवाज का शोर बेहद था, लेकिन वहां सुनने वाला कोई नहीं था, मसलन जाम खुलवाने वाला नहीं था। इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी थीं। चार बजे हालात बद से बदतर गए।
इनमें एक गाड़ी ऐसी भी थी। जिसमें कोई वीवीआईपी सवार था। इस गाड़ी के आगे पीछे भी एस्कोर्ट चल रहा था। खड़ौली के समीम पहुंचे वीवीआईपी को लेकर जा रही गाड़ी भी जाम में फंस गई। हालांकि साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच आर्मी के एक बडेÞ अफसर की गाड़ी उसी दौरान हूटर बजाती हुई थी पीछे से आ गई। आर्मी के इस अफसर के साथ भी सिक्योरिटी चल रही थी, लेकिन हाइवे पर लगे जाम की वजह से यह सिक्योरिटी भी बेबस थी। 4.15 बजे के बाद हालत बद से बदतर हो गए। वहीं, इस संबंध में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर तत्काल फोर्स पहुंची और कार्रवाई की।
अवैध मार्केट के साथ शराब का ठेका
एनएच-58 पर जहां मेडा के अफसरों की भ्रष्ट कारगुजारियों ने खड़ौली में अवैध मीट मार्केट और ग्रीन बेल्ट में द फेरर जैसे अवैध होटल में आने वाले लोगों की गाड़ियां रोड पर पार्क होती हैं, जिसकी वजह से जाम की मुसीबत कभी भी टूट पड़Þती है, लेकिन इससे भी बड़ी मीट मार्केट के बगल में शराब की मौजूदगी है। सर्दी का मौसम, शराब का ठेका और अवैध द फेरर व मीट मार्केट अब ऐसे में जाम न लगे तो क्या हो?
आपस में टच हो गई कई गाड़ियां, जमकर मारपीट
जाम में दाएं-बाएं कट मारकर आगे निकलने के प्रयास में कुछ गाड़ियां टच हो गई। इसको लेकर उनके बीच मारपीट हो गई। गाड़ी से बाहर निकल कर मारपीट कर रहे थे, जाम में रही सही कसर ऐसे लोगों की वजह से पूरी हो गई। दूसरी गाड़ियों में बैठे लोगों ने झगड़ा करने वालों को जाम का वास्ता देकर किसी प्रकार शांत किया।
पुलिस पहुंची और आगे चलती रही गाड़ियां
जाम में वीआईपी फंसे थे, खबर अफसरों तक पहुंचनी तो लाजिमी थी, अच्छी बात यह रही है कि कुछ ही देर में वहां पुलिस की इंटरसेप्टर, टीपीनगर और ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई। खड़ौली के अवैध मीट मार्केट के सामने रोड पर जो गााड़ियां खड़ी करा दी गई थीं, उन्हें फटकार कर खदेड़ा गया। जब ये गाड़ियां दौड़ी उसके बाद ही गाड़ियां आगे चलनी शुरू हुई।