Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशहर में अवैध पार्किंग बेरोकटोक जारी

शहर में अवैध पार्किंग बेरोकटोक जारी

- Advertisement -
  • पार्किंग के ठेके हुए नहीं, अवैध पार्किंग संचालित
  • पार्किंग के कारण शहर में हमेशा बनी रहती है जाम की समस्या

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की अवैध पार्किंग निगम अधिकारियों के लिये सिरदर्द बन चुकी है। निगम के अधिकारी लगातार अभियान चलाकर अवैध पार्किंग हटा रहे हैं, लेकिन फिर अगले ही दिन स्थिति जस की तस हो जाती है। शहर में कई जगह पर इसी प्रकार से अवैध पार्किंग चल रही है। जिससे निगम को नुकसान पहुंच रहा है। निगम की ओर से शहर में 18 जगहों पर पार्किंग के ठेके छोड़े जाने हैं, लेकिन उनकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिस कारण खुद अधिकारी भी परेशान हैं।

08 22

सीएम के आदेश हैं कि सड़कों को कब्जा मुक्त कराया जाये। अवैध पार्किंग व अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाये। नगर निगम और शहर के अन्य विभागों की ओर से रोजाना अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन शहर से अवैध पार्किंग नहीं हट पाई है। उधर, नगर निगम अभी तक शहर में 18 जगहों पर पार्किंग का ठेका तक नहीं छोड़ पाया है। जिससे उसे और अधिक नुकसान हो रहा है।

नगर निगम की ओर से शहर में 18 जगहों पर पार्किंग के ठेके छोड़े जाने थे, लेकिन इसकी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। जिस कारण इन सभी जगहों पर वर्तमान में कुछ जगहों को छोड़कर अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है। अब नगर निगम यहां से इन जगहों को कब्जा मुक्त कराना चाहता है, लेकिन एक दिन अभियान चलता है और दूसरे दिन फिर से पार्किंग की वही स्थिति हो जाती है।

09 22

शहर में विवि के सामने मंगलपांडेनगर स्थित टावर में पार्किंग का ठेका छोड़ा जाना है, लेकिन यहां अवैध रूप से पार्किंग बिना ठेके के ही चल रही है। यही हाल शहर में पीवीएस के ठीक सामने का है। यहां भी पार्किंग का ठेका नहीं छोड़ा गया है। उसके बावजूद यहां ठेकेदार ने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है।

नगर निगम की ओर से यहां छोड़े जाने हैं ठेके

अगर शहर में नगर निगम की ओर से पार्किंग के ठेके छोड़े जाने की बात करें तो निगम की ओर से तिलक पुस्तकालय एवं वाचनालय घंटाघर, सूरजकुंड पार्क, बेगमपुल चौराहा से नाला के किनारे दयानंद नर्सिंग होम के सामने, मिमहेंस हॉस्पिटल, एलएफसी हनी हाइट, देशी बाईट एचडीएफसी बैंक मंगलपांडे नगर, आरपीजी टावर यूनिवर्सिटी रोड, संजीवनी पुस्तकालय, जय मोर्ट्स सर्विस, सिटी सेंटर स्टार प्लाजा, शिव चौक तिराहा, नवजीवन हॉस्पिटल, ब्रोडवे इन होटल के सामने, एचडीएफसी लाइफ लाइन, भूषण हॉस्पिटल, नगर निगम पार्क के सामने, यूको बैंक, बीएसएनल गढ़ रोड इन जगहों परा पार्किंग के ठेके निगम की ओर से छोड़े जाने हैं, लेकिन अभी तक यहां प्रक्रिया अधर में लटकी है। इन में अधिकांश जगहों पर अब भी पर्किंग की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments