Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

एनआईए ने तीन घंटों की पूछताछ के बाद इमाम को छोड़ा, चर्चाओं का बाजार गर्म

  • जनपद मुजफ्फरनगर के भनवाड़ा गांव के रहने वाले हैं इमाम

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारियों ने देवबंद में छापेमारी करते हुए एक मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया, जिसे करीब तीन घंटों की गहन पूछताछ के बाद आज़ाद कर दिया गया। हालांकि एनआईए ने इमाम को किस सूचना की बुनियाद पर हिरासत में लिया था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बुधवार की अल सुबह लखनऊ से आई एनआईए की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया में छापेमारी करते हुए गांव की मस्जिद के इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। एनआईए द्वारा मस्जिद के इमाम को पकड़ लिए जाने की खबर से गांव में खलबली मच गई और तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।

वहीं, एनआईए के अधिकारी गांव से इमाम को लेकर सीधे देवबंद कोतवाली पहुंचे और बंद कमरे में करीब तीन घंटों तक पूछताछ की। बताया जाता है कि टीम ने इमाम की आईडी प्रूफ, बैंक अकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों के सम्बंध में जानकारी हासिल की। साथ ही मोबाइल में मौजूद कोल डिटेल के बारे में भी सवाल किए।

गहन पूछताछ के बाद टीम ने गांव इमाम साहब को गांव के पूर्व प्रधान पप्पू और फरमान अहमद की सुपुर्दगी में देते हुए छोड़ दिया और लखनऊ के लिए वापस लौट गई। पूर्व प्रधान पप्पू ने बताया कि मौलाना कासिम करीब तीन साल से गांव की मस्जिद में इमाम हैं और मस्जिद में ही संचालित मदरसे में गांव के बच्चों को कुरआन भी पढ़ाते हैं।

वहीं, एनआईए द्वारा पूछताछ के बाद छोड़े गए मौलाना कासिम ने बताया कि वह जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा के रहने वाले हैं। उन्हें नहीं मालूम कि एनआईए ने उन्हें क्यों हिरासत में लिया था। उनसे शिनाख्त और दस्तावेजों के सम्बंध में जो सवाल किए गए उनके सही-सही जवाब दे दिए गए जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

देवबंद से पहले इमाम के घर पहुंची थी एनआईए की टीम

इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लेने वाले टीम मंगलवार की रात पैतृक गांव भनवाड़ा पहुंची थी और मौलाना कासिम के मकान की तलाशी लेते हुए वहां मौजूद परिवार के लोगों से मौलाना से संबंधित दस्तावेजों, प्रमाण-पत्रों आदि के बारे में जानकारी जुटाई थी। तथा मौलाना कासिम के घर पर न मिलने के बाद देवबंद के गांव इमलिया पहुंच उन्हें हिरासत में लिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img