Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

रासेयो से परोपकार की भावनाओं को आत्मसात करें: अभिमन्यु

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या डिग्री कालेज में रासेयो शिविर के अंतिम दिन छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिविर का समापन किया। साथ ही सभी को शिविर में दी गयी प्रेरणा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या डिग्री कालेज में रासेयो शिविर के अंतिम दिन शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज समिति के सचिव सुप्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने करते हुए छात्राओं को शिविर में सम्मिलित होने की बधाई दी और कहा कि शिविर के द्वारा परोपकार की भावनाओं को जीवन में आत्मसात करें। इससे जीवन में आत्मिक सुख अनुभूति होती है वह अनमोल है।

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल ने स्वंय सेविकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शमा परवीन एवं निर्मला ने बताया ही समापन समारोह में छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गान एवं अनेक मनमोहक कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुति प्रदान की और सभी को भावविभोर कर दिया। सभी छात्राओं को इस अवसर पर उपहार प्रदान किए गए।

छात्राओं ने शिविर के संस्मरण साझा किए और कहा कि यह शिविर हमारे जीवन में हमेशा अपनी याद बनाए रखेगा इस अवसर पर ममता आर्य, प्रवीण कुमार, विनेश, सुमन शर्मा, वंदना, अश्वनी मानव, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ, प्रेमवती, रामकिशोर, अनिल, अनीता आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img