Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeमौसमIMD Alert: आईएमडी ने जारी किया येलो अर्लट, इन जगहों पर भारी...

IMD Alert: आईएमडी ने जारी किया येलो अर्लट, इन जगहों पर भारी बारिश के आसार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को आईएमडी ने सोमवार तक मुंबई नगरी में बारशि की आशंका जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी हैवी रेनफॉल होना का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आगे मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि, आने वाले इस हफ्ते में दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के थाणे, पालघर और रायगढ़ में भी शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से कई राज्यों में बेमौसम बरसात हो सकती है। बता दें कि तमिलनाडु और केरल में पहले से ही भारी बारिश हो रही है।

तमिलनाडु में तो भारी बारिश के चलते राजधानी चेन्नई में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफान आने की भी आशंका जाहिर की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments