जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां के कई शहरों के हालात चिंताजनक है। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खराब मौसम से रेलवे परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी के अलावा कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
रायलसीमा, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र , कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं।