जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को मौसम विभाग ने हल्की व भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि, उत्तर पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक अगली पांच जुलाई तक हल्की और भरी बारिश की संभावना है। साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत देश के अधिकांश भागों में बादल जमकर बरस रहे हैं।
चार जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, गोवा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है और अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गोवा में भी चार जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27 मिमी बारिश हुई है और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार जम्मू के कुछ इलाकों में हल्की बारिश को छोड़कर चार जुलाई तक लगभग मौसम साफ रहेगा। हालांकि 5 जुलाई को कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून ने कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार चार जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1