Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsदिल्ली-बेंगलोर दोनों प्लेआॅफ में 

दिल्ली-बेंगलोर दोनों प्लेआॅफ में 

- Advertisement -
धवन-रहाणे ने जड़े अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को छह विकेट से हराया
अबुधाबी, भाषा: एनरिच नोर्ट्जे और कौगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़कर दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेआॅफ में जगह बनाने में सफल रहा।
इस जीत से दिल्ली की टीम के 14 मैचों में 16 अंक हो गए और उसने दूसरे स्थान पर रहना तय किया। लगातार चार हार के बावजूद बेंगलोर की टीम दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 अंक के साथ प्लेआॅफ में पहुंची। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा। नाइट राइडर्स के भी 14 अंक हैं। प्ले आफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा। हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्लेआॅफ में जगह बनाएगी जबकि उसकी हार पर नाइट राइडर्स नाकआउट खेलेगा। बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नोर्ट्जे ने 33 रन देकर तीन जबकि रबादा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली की टीम ने दूसरे ओवर में ही पृथ्वी साव (09) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज धवन शानदार लय में दिखे। उन्होंने क्रिस मौरिस पर तीन चौके जड़ने के बाद सिराज पर भी चौका मारा। रहाणे ने भी वाशिंगटन सुंदर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर इसुरू उडाना पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए। धवन और रहाणे ने बीच के ओवरों में भी रन गति कम नहीं होने दी और 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 81 रन तक पहुंचाया।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments