जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से दिवाली मनाने गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने लगातार 14वीं बार वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनटांगियों के साथ दिवाली मनाई।
मुख्यमंत्री योगी ने वनटांगियों को दिवाली का उपहार देने के साथ ही गोरखपुर जिले की कई ग्राम पंचायतों के लिए करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। इस बार मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के साथ राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया था।
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली जैसी दिव्यता और भव्यता हमें नई-नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएगी। सत्य, न्याय और धर्म के रास्ते पर चलकर ही परिवर्तन संभव है। भगवान श्रीराम 14 वर्ष बाद वनवास खत्म कर लौटे थे तब से पूरा देश उत्सव मना रहा है। आजादी के बाद वनटांगियों को न्याय नहीं मिला था। 2017 में राजस्व ग्राम का दर्जा मिला ही साथ ही सम्मान से जीवन जीने के लिए शासन से मदद भी मिली।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित समारोह में 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों व 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।