Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

सरधना में चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन

  • गर्दन बचाने के चक्कर में अंगूली भी कटी, पीड़ित ने दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: चीनी मांझा कितना घातक होता है, इस बारे में किसी को कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है, कितने ही हादसे चीनी मांझे की वजह से हो चुके हैं और तमाम जान इस घातक मांझे की वजह से गई हैं, ये सबके सामने है, फिर भी ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद चाइनीज मांझे का लोग जमकर इस्तेमाल करते दिखे। शहर में स्थिति ये रही कि कई इलाकों में धड़ल्ले से बैन मांझे से पतंगें उड़ाई जा रही थीं।

26 8

शहर में मौत के मांझे और पुलिस के दावे आसमान में झूलते नजर आए। मेरठ जिला पुलिस ने इन दिनों प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास ये खबर है कि मेरठ के बाजारों में चोरी छिपे इस खतरनाक मांझे की बिक्री हो रही है, जो अपराधियों द्वारा हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। चाइनीज मांझा लोगों की जान ले रहा है।

गुरुवार को सरधना में चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई। गर्दन बचाने के चक्कर में उसने हाथ से मांझा हटाया तो उसकी अंगूली भी बुरी तरह से कट गई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

सरधना में चाइनीज मांझा खुलआम बिक रहा है। मगर प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। चाईनीज मांझा लोगों को जख्मी कर रहा है। गुरुवार को तारनी स्ट्रीट मोहल्ला निवासी संजीव जैन पुत्र आदीश जैन स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से बाजार गया था। इस दौरान वह जैसे ही गुजरान गेट पर बाजार में पहुंचा तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा युवक की गर्दन में फंस गया।

24 8

जिससे उसकी गर्दन कट गई। गर्दन बचाने के लिए युवक ने हाथ से मांझा हटाया तो उसकी अंगूली भी बुरी तरह से कट गई। लोगों ने किसी तरह युवक को मांझे से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

बाइक सवार ही नहीं, पैदल भी परेशान

पीड़ितों ने बताया कि चाइनीज मांझे से बाइक चलाने वाले ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वाले भी परेशान हैं, क्योंकि जगह-जगह चाइनीज मांझा जमीन पर पड़ा है, जो लोगों के पैर में फंस रहा है। इससे लोग जमीन पर गिर रहे हैं और जख्मी हो रहे हैं। गनीमत ये रही कि शाम तक कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया।

चाइनीज मांझे से ये हुए हादसे

  • 17.12.22-हापुड़ रोड पर कपड़ा कारोबारी से की गर्दन कटी। उनके 18 टांके आए।
  • 5.12.22-शास्त्रीनगर में बाइक सवार युवक की गर्दन कटी, 50 टांके आए।
  • 25.08.22-जाकिर कालोनी चौकी के सामने बाइक सवार की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपटा हटाने में अंगुली जख्मी हो गई।
  • 18.08.22-रेलवे रोड थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार व्यक्ति व लिसाड़ी गेट में स्कूटी पर जा रहा बच्चा घायल।
  • 26.07.22-हस्तिनापुर के गांव गणेशपुर निवासी विकास चाइनीज मांझे की चपेट में आया।
  • 08.07.22-मवाना थाने के पास ब्राइक सवार युवक की गर्दन कटी।
  • 05.06.22-कचहरी से शताब्दी नगर स्थित आवास पर जा रहे अधिवक्ता मांझे से घायल हो गए।
  • 23.05.22-कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोक पुरी निवासी युवक चाइनीज मांझे से घायल हुआ।
  • 12.05.22-दीवान पब्लिक स्कूल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गौरव की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी। उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
  • 24.03.22-आयकर कालोनी के पास मांझे की चपेट में आकर अधिवक्ता घायल हो गए।
  • 6.1.23-बाइक सवार युवक मांझे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया।
  • 10.1.23-केएल इंटरनेशनल स्कूल का छात्र चपेट में आया।
  • 17.1.23-शास्त्री नगर कुट्टी चौक के पास स्कूटी सवार बुजुर्ग वरिष्ठ व्यापारी विजय बहल का चीनी मांझे से मुंह पर होठ के नीचे कट गया। उन्हें 25 टांके आए।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img