जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत पावन है और यह एक विशेष अवसर है जब उन्हें देशवासियों से अपने विचार साझा करने का मौका मिल रहा है।
चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अहम हिस्सा हैं, जो नई शुरुआत, समृद्धि और शुभकामनाओं का प्रतीक माने जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर्व की महत्ता को बताया और इसे देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और एकता लाने का अवसर बताया। आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है।
महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जा रहा
उन्होंने कहा, ‘आज कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में उगादि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज ही महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जा रहा है। विविधता भरे हमारे देश में अलग-अलग राज्यों में अगले कुछ दिन में असम में ‘रोंगाली बिहू’, बंगाल में ‘पोइला बोइशाख’, कश्मीर में ‘नवरेह’ का उत्सव मनाया जाएगा।’
पीएम ने ईद का त्योहार की दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी। इसे लेकर भी उत्साह का माहौल है और ईद का त्योहार तो आ ही रहा है। यानी ये पूरा महीना त्योहारों का है, पर्वों का है। मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
फिट रहने का किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान फिटनेस और फिट रहने का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक अभिनव विचार के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था- फिट रहना और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना।’
माधव नेत्रालय भवन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के नए विस्तार भवन माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी। 2014 में स्थापित यह केंद्र नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा है। इसकी स्थापना दिवंगत आरएसएस प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उर्फ गुरुजी की स्मृति में की गई थी।